जौनपुर पैंसजर से हुआ हादसा बाल बाल बचा बाइक सवारचालीस नंबर गोमती रेलवे क्रासिंग पर हुई घटना


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सोमवार शाम जौनपुर पैसेंजर हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन चालीस नंबर गोमती रेलवे क्रासिंग से गुजर रही थी। क्रासिंग पार कर रहा युवक अपनी जान बचाकर भागा। मगर बाइक इंजन में फंस गई। इंजन में फंसी बाइक डेढ़ सौ मीटर तक घिसटती चली गई। ट्रेन को रोककर बाइक अलग की गई, इसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी।
ट्रेन नंबर 04245 प्रयागराज जौनपुर एक्सप्रेस जोकि जौनपुर पैसेंजर के नाम से जानी जाती है यह ट्रेन सोमवार शाम को छह बजकर पचास मिनट पर प्रयागराज संगम स्टेशन से रवाना हुई। शाम सात बजकर पैंतालिस मिनट पर यह ट्रेन फाफामऊ स्टेशन से आगे बढ़ी। कुछ देर में ट्रेन चालीस नंबर गोमती रेलवे क्रासिंग पर पहुंच गई। क्रासिंग पर एक युवक बाइक लेकर रेल पटरी क्रास कर रहा था। अचानक ट्रेन देखकर वह घबरा गया। वह पटरी पर बाइक फेंककर अपनी जान बचाकर भागा। इस बीच ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई.् इंजन नहीं रुकने से बाइक घिसटने लगी तो उसमें से चिंगारी छूटने लगी। यह देख लोको पायलट ने ट्रेन रोकी। उतरकर देखा तो इंजन में बाइक फंसी थी। आसपास के लोगों की मदद से लोको पायलट ने इंजन से बाइक अलग की। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी। आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। आरपीएफ बाइक सवार का पता लगा रही है।6.50 मिनट पर ट्रेन प्रयागराज संगम स्टेशन रवाना हुई।7.45 मिनट पर ट्रेन फाफामऊ स्टेशन से आगे बढ़ी।7.50 पर रेलवे क्रासिंग पर बाइक इंजन में फंसी।7.52 मिनट पर ट्रेन को रोका गया।8.27 मिनट पर ट्रेन रवाना हो सकी।

Posted By: Inextlive