मुकदमे में कार्रवाई न होने से आहत युवक ने अपनी ही बाइक में लगा दी आग होलागढ़ थाने में मामा के खिलाफ धोखाधड़ी का दर्ज कराया है केस आरोपित पुलिस की हिरासत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब एक युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी. आग कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग में काबू पाने का प्रयास किया. वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग में काबू पाया. लेकिन तबतक बाइक जल चुकी थी. बताया जाता है कि युवक ने अपने मामा के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया है लेकिन होलागढ़ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से आहत है.


प्रयागराज ब्यूरो, अफसरों के आने का कर रहा था इंतजार कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि होलागढ़ थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी रामखेलावन का बेटा रविंद्र कुमार मंगलवार सुबह बाइक लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा। फरियादी पुलिस अधिकारी के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। अचानक रविंद्र ने अपनी बाइक में आग लगा दी। वहीं आम पब्लिक के बीच होलागढ़ थाने की पुलिस को लेकर तमाम चर्चाएं शुरू हो गई। विपक्षी से मिलकर कार्रवाई न करने की बात कही जा रही थी।

न्याय तो मिला नहीं लेकिन दर्ज हुआ मुकदमा
छानबीन के बाद पुलिस ने रविंद्र को पकड़ लिया। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि रविंद्र ने अपनी बाइक में आग लगाई थी। उसने बताया कि उसकी जमीन उसके रिश्तेदारों ने गिरवी रखकर रुपए ले लिए। अब उसे न जमीन मिल रही है और न ही रिश्तेदार उसके रुपए लौटा रहा है। पुलिस भी मदद नहीं कर रही थी। वह परेशान होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में देखा जाय तो युवक को न्याय तो मिला नहीं लेकिन केस दर्ज जरूर हो गया।

Posted By: Inextlive