पुरानी पेंशन बहाली के लिए बाइक रैली
प्रयागराज (ब्यूरो)।मंच के संयोजक राग विराग ने सभी संगठनों का स्वागत करते हुए पुरानी पेंशन योजना की जरूरतों के बारे में विस्तार से चर्चा की। एमएलसी सुरेश त्रिपाठी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव तथा विनोद कुमार पांडेय द्वारा सम्बोधित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना पर बात करते हुए कहा कि अधिकतर सरकारी कर्मचारी करीब 17 साल पहले वर्ष 2004 में नेशनल पेंशन सिस्टम लागू होने के बाद से ही पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओपीएस) बहाल करने को लेकर मुहिम चला रहे हैं। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के अधिकतर कॢमयों ने नई पेंशन व्यवस्था के विरोध में इसे अपनाया ही नहीं। पुरानी पेंशन व्यवस्था के स्थान पर लाई गई नई पेंशन व्यवस्था को नहीं चुनने पर कॢमयों को भविष्य में बहुत आॢथक नुकसान उठाना पड़ सकता है। लेखपाल संघ के अध्यक्ष राजकुमार सागर ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधियों को एक से अधिक पेंशन दी जा सकती है तो कर्मचारियों को बुढ़ापे का सहारा पेंशन क्यों नही दी जा सकती। रैली का समापन कलेक्ट्रेट परिसर में करते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। रैली में उपमंत्री अवनीश पांडेय, उपाध्यक्ष विकास सिंह समेत कई लेखपाल मौजूद रहे।