- पांच दिनों में जिले के अंदर चार हजार भी क्रास नहीं हो पाया ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन

- कम समय में ज्यादा टारगेट मिलने पर अधिकारियों के छूटे पसीने, ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मशक्कत

क्कक्त्रन्ङ्घन्द्दक्त्रन्छ्व: एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिल वसूलने के लिए अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है। घरेलू उपभोक्ताओं और नलकूप किसानों पर बिजली विभाग का 2138 करोड़ रुपये बकाया है। वसूली के लिए सरकार ने एक मार्च से ओटीएस योजना की शुरुआत की थी। पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन जिले में सिर्फ 3929 ही उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जबकि पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च तक है। वहीं कम समय में ज्यादा रजिस्ट्रेशन का टारगेट मिलने पर अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। सूत्रों की माने तो कम रेवेन्यू कलेक्शन होने पर अधिकारियों की सैलरी प्रभावित हो सकती है।

31 मार्च तक कराएं रजिस्ट्रेशन

विद्युत विभाग के 75 हजार नलकूप उपभोक्ता और 14 लाख तीस हजार उपभोक्ताओं पर 2138 करोड़ रुपया बकाया है। 15 तक रजिस्ट्रेशन कराने पर 31 मार्च तक भुगतान पर सरचार्ज की शत-प्रतिशत छूट दिया जा रहा है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए उपभोक्ताओं को जनवरी, 21 तक बकाया मूल धनराशि (सरचार्ज रहित) का 30 फीसदी एवं 31 जनवरी, 21 के बाद देय बिल के साथ जमा करना होगा। 31 मार्च तक अवशेष धनराशि का भुगतान करने पर सरचार्ज की शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।

2138

करोड़ रुपये बकाया है घरेलू व नलकूप वाले उपभोक्ताओं पर

01

मार्च से शुरू हुआ है ओटीएस रजिस्ट्रेशन

3929

उपभोक्ताओं ने कराया है ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन

15

मार्च तक है रजिस्ट्रेशन की तिथि

75

हजार नलकूप के बकायेदार उपभोक्ता हैं जिले में

14

लाख तीस हजार घरेलू बकायेदार उपभोक्ता हैैं जिले में

हाई लाइट

- रजिस्ट्रेशन संबंधित खंड कार्यालय, उपखंड कार्यालय, जनसुविधा केंद्रों पर ऑनलाइन प्रणाली से ही किया जाएगा।

- जानकारी के लिए उपभोक्ता 1912 पर निशुल्क कॉल कर सकते हैं

पूर्व में ओटीएस योजना के तहत पंजीकृत जिन उपभोक्ताओं का पंजीकरण किस्तों के नियमित भुगतान न करने पर निरस्त हो गया था, वे भी इस योजना में पुन: पंजीकरण करा सकते हैं।

विजय तिवारी एसडीओ टैगोर टाउन

Posted By: Inextlive