भारद्वाज शिव मंदिर में प्रभु दरबार की आरती उतारी गई. उसके बाद राम- लक्ष्मण- सीता की चौकी कर्नलगंज चौराहा थाना चौराहा त्रिमोहनी कटरा नेतराम चौराहे से होकर कर्नलगंज सब्जी मंडी होते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंची. दूसरी ओर से भरत शत्रुघ्न की चौकी कर्नलगंज थाने वाला चौराहा होती हुई सब्जी मंडी चौराहा पहुंची. यहां चारों भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे का सम्मान किया. प्रभु की आरती पुष्प वर्षा के साथ उतारी गई.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।

मौका था श्री भरत मिलाप कमेटी कर्नलगंज, प्रयाग के तत्वावधान में भरत मिलाप का जो कर्नलगंज चौराहे पर पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। आयोजकों की तरफ से रंगारंग प्रोग्राम आयोजित किये गये। देर रात तक भजन का कार्यक्रम चलता रहा। पूरे कर्नलगंज क्षेत्र में बिजली की आकर्षक सजावट की गई। प्रात: अक्षय नवमी के अवसर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर के आंवले के पेड़ के नीचे भोजन बनाया और मिलजुल कर प्रसाद ग्रहण किया।

भरद्वाज आश्रम परिक्षेत्र में हर वर्ष की तरह अक्षय नवमी मेला आयोजित हुआ जिसमें लोगों ने लोहे की कड़ाही- चिमटा व अन्य सामान्य खरीदे। शोभायात्रा में अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार पाल, सचिव सुधाकर नाथ गोस्वामी, क्षेत्रीय पार्षद आनन्द घिल्डियाल, देवानंद साहू,अमित सोनकर, अनूप पेंटर, संजय गोस्वामी, सुरेश यादव, रामजी केसरवानी समेत कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य और श्रीकटरा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। सड़क के दोनों तरफ और बारजों पर से सैकड़ों बच्चों ने बड़े -बूढ़ों के साथ पुष्प वर्षा के साथ भरपूर आनन्द लिया। सुन्दर व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से भरत मिलाप संपन्न हुआ।

Posted By: Inextlive