यूं तो तम्बाकू से बने सारे उत्पाद सेहत के लिए हानिकारक हैं. फिर भी सिगरेट का कस मारने वालों के लिए खतरा ज्यादा है. क्योंकि यहां विदेशी ब्रांड बड़ी संख्या में नकली सिगरेट बिक रही है. नकली सिगरेट की तस्करी करने वाले गैंग के दो गुर्गे थरवई पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. उनके पास से बरामद की गई नकली सिगरेट की कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे. पुलिस द्वारा ट्रक में बरामद की गई सिगरेट की अनुमानित कीमत पांच करोड़ 90 लाख रुपये आंकी गई है. इस नकली सिगरेट की सप्लाई जिले में भी हो रही है. यह बात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गुर्गों के जरिए कबूल की गई है. अब पुलिस इस जहरीले धुएं का कारोबार करने वालों की तलाश में जुट गई है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। थरवई थाने की पुलिस इलाके के गारापुर मोड़ पर चेकिंग में थी। इस बीच पुलिस को एक ट्रक आते हुए दिखाई दिया। आशंका होने पर पुलिस द्वारा ट्रक को रोक लिया गया। ट्रक पर सवार दो लोग सत्य नारायण पुत्र सुब्बा राव निवासी इंद्रा कॉलोनी चेंचू पेटा लेनाली जिला गुंटूर आंध्र प्रदेश व अल्ला नवी पुत्र स्व। नासिर अहमद निवासी हाउस प्रथम फ्लैट थाना थ्री टाउन जिला गुंटूर आंध्र प्रदेश को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक ट्रक की तलाशी ली गई तो उस पर पेरिस ब्रांड की नकली सिगरेट बरामद की गई। सिगरेट के नकली होने की पुष्टि खुद पकड़े गए तस्करी करने वाले गैंग के दोनों गुर्गों ने भी कबूल की। यह बातें प्रकाश में आने के बाद थरवई पुलिस द्वारा ट्रक व सिगरेट को कब्जे में लेकर गहन छानबीन शुरू की गई। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में ट्रक पर लोड पेरिस ब्रांड की सिगरेट मिली। बरामद की गई सिगरेट की अनुमानित कीमत पांच करोड़ 90 लाख रुपये आंकी गई है। यह सिगरेट बरामद होने के बाद यह कहना गलत नहीं कि शौकीनों के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है।

बरामद सिगरेट की जिले में भी सप्लाई की बात सामने आई है। जिले के अंदर फैले तस्करों के नेटवर्क को सर्च किया जा जा रहा है। गिरफ्तार गैंग के गुर्गों से और सारी डिटेल खंगाली जा रही है।लोकेंद्र त्रिपाठी थाना प्रभारी थरवई

Posted By: Inextlive