सर्विलांस टीमों ने लगभग तीन सौ घरों में दिया दस्तक दो दर्जन से अधिक घरों में मिला डेंगू का लार्वाप्रयागराज- इस सीजन में डेंगू फीवर से सावधान हो जाइए क्योंकि इसके लार्वा आपके घर में ही छिपे हैं. अगर समय रहते सतर्क नहीं हुए तो यह संक्रमण आपको भी अपनी चपेट में ले सकता है. रविवार को मलेरिया विभाग की ओर से बनाई गई सर्विलांस टीमों ने लगभग तीन सौ घरों में दस्तक दिया जिसमें दो दर्जन से अधिक घर ऐसे मिले जहां पर डेंगू का लार्वा मौजूद था. उसे तत्काल नष्ट कराया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि डेंगू के लार्वा ऐसी जगहों पर मिले हैं जहां पर किसी का ध्यान नही जाता है। यह कूलर, प्लास्टिक के डिब्बे, गमले, टायर, टूटे बर्तन आदि में भरे पानी में पाए गए हैं। यह आने वाले दिनों में संक्रमण फैलाने के लिए काफी थे। जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन 6-7 नए डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। रविवार को मलेरिया विभाग की 8 सर्विलांस टीमों ने 276 घरों में दस्तक दिया। इसमें 25 घरों के 76 पात्रों में लार्वा पाया गया। और इन घरों में 8 ऐसे लोग भी मिले जो बुखार से पीडि़त थे। डेंगू होने की आशंका पर इस सभी के सैंपल मौके से ही लिए गए।फिर छह नए डेंगू मरीज


शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को छह नए केस सामने आए हैं। इनकी पुष्टि ब्लड जांच में हुई है। मरीजों में एक 6 साल का बच्चा भी शामिल है जो मुंडेरा का रहने वाला है। उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं अन्य मरीज नैनी, तेलियरगंज, राजापुर, अशोक नगर और मेजा क्षेत्र के रहने वाले हैं। रविवार तक कुल 69 मरीज मिल चुके हैं जिनमें 52 मरीज रिकवर हो चुके हैं बाकी 17 एक्टिव केस हैं।

अगर किसी को बुखार है तो वह लापरवाही न बरते। वह तत्काल अपनी डेंगू की एलाइजा की जांच कराए। बिना देरी किए वह डॉक्टर की सलाह भी ले। ऐसा करने से डेंगू के संक्रमण से बचा जा सकता है। साथ ही घरों में जमा पानी को तत्काल हटा दिया जाए।आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive