मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होने जा रहे हैं आठ नए कोर्सेज शासन के निर्देश पर भेजा गया प्रस्तावकोरोना संक्रमण के बाद से हॉस्पिटल्स में डॉक्टर्स के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की डिमांड भी बढ़ गई है. ऐसे में एमएलएन मेडिकल कॉलेज जल्द ही आठ नए कोर्सेज शुरू करने जा रहा है. शासन के निर्देश पर कॉलेज की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है जिसे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी. इसके बाद इन कोर्सेज में स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा. जिसे पूरा करने के बाद वह डिफरेंट जॉब के लायक हो जाएंगे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। रामेडिकल कोर्सेज का संचालन किया जा रहा है। जल्द ही इनकी संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी। जिनमें आप्टोमेट्री, ईसीजी, फिजियोथेेरेपी समेत कई स्ट्रीम के कोर्स शामिल हैं। इन सभी कोर्सेज में मिलाकर तीन सौ से अधिक सीटों का विस्तार होगा। फिलहाल प्राइवेट कॉलेजों में अधिक फीस देकर लोग यह कोर्स कर रहे हैं। जबकि मेडिकल कॉलेज में इन कोर्सेज की निर्धारित सरकारी फीस ली जाएगी। कोर्स का नाम न्यूनतम सीटआप्टोमेट्री टेक्नीशियन 40ईसीजी टेक्नीशियन 30फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन 40ओटी टेक्नीशियन 30डायलिसिस टेक्नीशियन 30आडियो एंड स्पीच थेरेपी टेक्नीशियन 30इंडोस्कोपी टेक्नीशियन 10सीटी स्कैन/एमआरआई टेक्नीशियन 30बहुत अधिक है डिमांड


यह कोर्स करने वाले टेक्नीशियंस की जबरदस्त डिमांड है। शहर में बड़ी संख्या में नए डायग्नोस्टिक सेंटर और हॉस्पिटल खुल रहे हैं। यहां पर टेक्नीशियंस को बेहतर सैलरी ऑफर की जाती है। यही कारण है कि यह कोर्सेज यंगस्टर्स को नए आयाम देंगे। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि शासन ने खुद मंशा जाहिर की थी कि यहां नए कोर्सेज शुरू किए जाएं। इसी के हिसाब से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

हमने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। जल्द ही शासन से मंजूरी मिल जाएगी। इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से तैयार है। फैकल्टी भी है। तत्काल एडमिशन शुरू कर दिए जाएंगे।प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज

Posted By: Inextlive