बीएसए ने लगाई फटकार क्लास मैपिंग और डीसीएफ की प्रगति नही मिली संतोषजनक


प्रयागराज ब्यूरो । रविवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों तथा जिला समन्वयक की साप्ताहिक समीक्षा निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर से प्राप्त डाटा के आधार पर एसएसए में की गई। इस दौरान कार्यों में लापरवाही पर कई खण्ड शिक्षाधिकारियो (बीईओ) और एआरपी को नोटिस जारी की गयी और सहायक अध्यापक एवं प्रधानाचार्यो का जुलाई माह का वेतन रोक दिया गया है। बैठक में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बैठक में क्लास मैपिंग डीसीएफ की प्रगति संतोषजनक न होने पर बीईओ नगर क्षेत्र, मऊआइमा, कोरांव शंकरगढ़, करछना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।दो दिन में देना होगा स्पष्टीकरण
उन्होंने यू डायस पोर्टल पर शून्य नामांकन वाले सर्वाधिक विद्यालयों वाले कौडि़हार, धनुपुर, उरुवा तथा नगर क्षेत्र के बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने भारत मिशन कार्यक्रम के तहत धनुपुर ब्लाक में निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से जनपद में न्यूनतम आकलन किए जाने के कारण इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। परफारमेंस इंडिकेटर्स के तहत एवरेज रेटिंग बेसिस प्रभावी संवाद के तहत माह जुलाई 2023 की स्थिति शून्य प्रदर्शित होने के संबंध में सभी बीईओ से स्पष्टीकरण दो दिनों के अंदर मांगा है। बीएसए ने धनुपुर में पूरे जनपद में न्यूनतम 62 फीसदी विद्यालयों का भ्रमण मेंटर्स द्वारा किए जाने के दृष्टिगत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जुलाई 2023 में निरीक्षण की स्थिति मात्र नौ फीसदी पाए जाने के कारण बीईओ को दो दिवस में इस संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया गया। बीएसए ने यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल, छात्र नामांकन, टीचर प्रोफाइल इत्यादि की फीडिंग पूरी न कराने के कारण बीईओ धनुपुर, सैदाबाद, करछना कौंधियारा, बहरिया, प्रतापपुर, कौडि़हार और नगर क्षेत्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिले के सभी ब्लाकों के समस्त विद्यालयों को 19 पैरामीटर पर संतृप्त कराने के संबंध में संतोषजनक प्रयास न करने के कारण बीईओ जसरा, उरुवा, धनुपुर, मेजा, कौंधियारा, शंकरगढ़ तथा मांडा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Posted By: Inextlive