शिविर में योग के लाभ पर हुई चर्चा
प्रयागराज (ब्यूरो)।भारतीय योग संस्थान की तरफ से उपस्थित आज उत्तर प्रदेश पूर्वी कार्यकारिणी की सदस्य सत्यभाभा सिंह ने आजाद पार्क प्रयागराज में घुटने की बीमारी से राहत पाने के लिए प्राणायाम एंव आसन करवाया था। आज के शिविर में लगभग 125 साधकों ने भाग लेकर फायदा लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान जय प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा की गई। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि घुटनों की समस्या ही पाचन तंत्र से जुड़ी हुई समस्या है। अगर पाचन सही रहेगा तो घुटने या किसी भी जोड़ में कोई भी समस्या नहीं आएगी। इस कार्यक्रम मेें प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश जायसवाल ने संगठन पर प्रकाश डाला था। कार्यक्रम के अंत में जिला मंत्री सर्वेश पांडेय ने धन्यवाद प्रस्तुत किया। इसके साथ कार्यक्रम को समाप्त की घोषणा किया। इस शिविर में मुख्य रुप से विनोद सचदेवा, अश्वनी कालरा, वंशराज सिंह, आर पी राय, डाक्टर द्विवेदी के अलावा किरन तिवारी आदि अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वहीं 21 जून को योग दिवस पर निशुल्क योग करवाने को लेकर संस्था से संपर्क कर सकते हैैं।