सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे फ्लैट की चाबी भगवा कलर में बना है अपार्टमेंट

प्रयागराज (ब्यूरो)। लूकरगंज स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 76 फ्लैट के आवंटियों को आज कब्जा मिलेगा। उनको सीएम योगी आदित्यनाथ खुद अपने हाथ से फ्लैट की चाबी सौपेंगे। बता दें कि माफिया अतीक अहमद के चंगुल से छुड़ाई गई इस जमीन पर पीडीए ने अपार्टमेंट का निर्माण कराया है और लाटरी सिस्टम से पिछले दिनों 76 लाभार्थियों का चयन किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन लीडर रोड पे्रस मैदान पर किया जा रहा है।

2021 में हुआ था भूमिपूजन
इस जमीन पर फ्लैटों के निर्माण के लिए भूमिपूजन 2021 में खुद सीएम ने किया था। इससे पहले यह जमीन अतीक अहमद के कब्जे में थी। फिर इसे शासन के हस्तक्षेप से मुक्त कराया गया। यह भी बता दें कि जमीन का क्षेत्रफल 1731 वर्गमीटर है और यहां बनाए गए 76 फ्लैटों के लिए कुल 6071 लोगों द्वारा आवेदन किया गया था। ऐसे मे लकी ड्रा के जरिए आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराई गई थी। महज डेढ़ साल की अवधि में फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है।

किस्तों में चुकानी होगी राशि
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 में जून से जुलाई के बीच फ्लैटों के आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई थी। यह पूरी तरह से ऑनलाइन थी। आवेदकों को 5000 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ा था। तीन मंजिला बिल्डिंग में प्रत्येक फ्लैट का एरिया 22.77 मीटर है। एक फ्लैट की कीमत 3.5 लाख रुपए रखी गई है और इसमें आवंटियों को किस्तों में चुकाना होगा। सबसे अहम कि सभी फ्लैट भगवा कलर से रंगे गए हैं।

सर्किट हाउस में कर सकते हैं बैठक
प्रशासनिक सूत्रों की माने तो सीएम शुक्रवार को सुबह दस बजे पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से उतरेंगे और इसके बाद वह सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। यहां पर वह भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। इसके बाद वह लूकरगंज कार्यक्रम स्थल पर पहुुंचेंगे। यहां पर लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी सौंपने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी कर सकते हैं। स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को भी स्वीकृत राशि का चेक सौंपा जाएगा।

कार्यक्रम पर बादलों का ग्रहण
उधर मौसम विभाग ने 28 से 30 जून के बीच प्रयागराज में भारी बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है। गुरुवार को भी दिनभर काले बादल आसमान में छाए रहे और सुबह एक घंटे से अधिक समय तक बारिश भी हुई थी। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर दलदल हुई भूमि को ठीक कराने में अधिकारियों का पसीना छूट गया। अगर शुक्रवार को सुबह बारिश होती है तो कार्यक्रम का आयोजन खटाई में पड़ सकता है। हालांकि लीडर रोड प्रेस मैदान पर वाटर प्रूफ पांडाल लगाया गया है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारी आयोजन स्थल का चक्कर काटते रहे।

Posted By: Inextlive