डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित उनके स्टॉफ को निर्देशित किया कि मरीज तथा उनके परिजनों के साथ व्यवहार अच्छा करें. उन्होंने कहा कि सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना परिवार कल्याण कार्यक्रम नियमित टीकाकरण आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कोविड-19 में बेहतर कार्य करने वाले अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सर्विलांश अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सहित सभी ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों के नोडल/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ अमित श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ अशोक कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ तीरथ लाल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ सत्येन राय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ बी0ए0 गुप्ता उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ आरसी पाण्डेय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राहुल सिंह पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, डॉ जय किशन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजेश सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ अनिल संथानी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ आरके श्रीवास्तव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ अरून तिवारी जिला सर्विलांश अधिकारी, डॉ वरूण क्वात्रा पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, डॉ संजय बरनवाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, विनोद कुमार सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीओ शिपू गिरि, सीएमओ नानक सरन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगणों के अलावा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive