बेदी बने बीएफआई कार्यकारी समिति के सदस्य...
प्रयागराज (ब्यूरो)।ओलंपिक एसोसिएशन प्रयागराज मंडल की एक बैठक विनोद कांत की अध्यक्षता में गुरुवार को स्टेनली रोड स्थित मुल्ला का हाथा में हुई। बैठक में एसोसिएशन के संयोजक पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आरएस बेदी को दिल्ली में हुए बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के चुनाव में कार्यकारी समिति का सदस्य बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। संचालन करते हुए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने कहा कि बीएफआई की कार्यकारी समिति में पहली बार प्रयागराज को प्रतिनिधित्व मिलना गर्व की बात है। चार सदस्यीय समिति के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बैठक में पंकज गुप्ता, राम कौशिक, अर्पित अग्रवाल, इरफान अली, अमिताभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।-------------------उद्गम और चहल ने डीएवी को जिताया.
उद्गम श्रीवास्तव के अर्धशतक (52) और चहल वर्मा की अचूक गेंदबाजी (15-6) से डीएवी क्रिकेट अकादमी ने बाल मित्र स्कूल इलेवन को 129 रन से हराकर भारतीय कप अंडर-14 त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया। डीएवी कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में डीएवी अकादमी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन (उद्गम श्रीवास्तव 52, अरविंद 2/25) बनाये। जवाब में बाल मित्र स्कूल की पूरी टीम 9.3 ओवर में 37 रन पर सिमट गई। लेग स्पिनर चहल वर्मा ने छह और रेहान वजाहत ने दो विकेट लिए। चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अगला मुकाबला सोमवार को होगा।