मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में मारपीट और पथराव
प्रयागराज (ब्यूरो)। कर्नलगंज एरिया स्थित साइंस फैकल्टी के पास द-रीडरच्च्वाइस नामक लाइब्रेरी है। तहरीर के मुताबिक शनि सिंह शाम को लाइब्रेरी में पढ़ रहा था। आरोप है कि इसी बीच मो। सरफराज व मो। ओवैद नाम के दो युवक लाइब्रेरी पहुंचे। दोनों आपस में सियासी चर्चा करने लगे। इस बीच उनके जरिए मुख्यमंत्री व हिन्दू देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने लगे। कहना है कि पढऩे में डिस्टर्ब हुआ तो शनि उन्हें टोक दिया। उसका टोकना दोनों को नागवार गुजरा और मारपीट करने लगे। लाइब्रेरी में झगड़ा शांत हुआ तो शनि बाहर आ गया। बाहर भी उसकी पिटाई गई। कहना है कि वहां मौजूद लोगों ं द्वारा उसे बचाया गया। हमलावर देख लेने की धमकी देते हुए मुस्लिम हॉस्टल से लड़के बुलाने के लिए चले गए। थोड़ी देर में मुस्लिम हॉस्टल से करीब 60 की संख्या में डंडा, रॉड व तमंचा लेकर दौड़ पड़े। आरोप यह भी है कि मुस्लिम हॉस्टल के इन छात्रों का नेतृत्व उसी हॉस्टल के मुब्बसीर हारुन, अली नवाज खां, जफर, मो। शबीर व शल्लालुद्दीन खान कर रहे थे। घटना में वह खुद को चोटिल बताते हुए बेहोश होने की बात कहा। पुलिस के मुताबिक शनि सिंह जीएन झा हॉस्टल में रहता है। जबकि मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के छात्रों का कुछ और ही कहना था।
बचाव में उतरे छात्र भी पिटेविवाद की बात स्वीकार करते हुए छात्रों ने कहा कि हालैंड हॉल, ङ्क्षहदू व जीएन झा हॉस्टल के दर्जनों छात्र उनके मुस्लिम हॉस्टल में घुस आए। इनके जरिए यहां हॉस्टल के अरफात समेत अन्य को मारने पीटने लगे। जब मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के छात्र बीच बचाव में उतरे तो उन्हें भी पीटा गया। खैर, इसी घटना और आरोप प्रत्यारोप को लेकर मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में छात्रों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। पथराव देख सूचना पर पहुंचे कुछ पुलिस के जवानों को भी भागना पड़ा। मामले की खबर पाते ही शांत कराने पहुंचे सीओ व इंस्पेक्टर कर्नलगंज से भी मुस्लिम हॉस्टल के छात्रों द्वारा झड़प की गई। फोर्स के साथ पहुंचे एसपी सिटी ने मामले को शांत कराया। सुरक्षा व शांति के मद्दे नजर मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस के मुताबिक शनि सिंह द्वारा आठ नामजद व दर्जनों के अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। मुकदमा लिखा जा रहा है।
छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद हुआ था। इसी के बाद मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में मारपीट हुई है। पथराव की बात भी सामने आई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। लाइब्रेरी से लेकर आपास लगे कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।- दिनेश कुमार ङ्क्षसह, एसपी सिटी