क्विक एक्शन के लिए फायर ब्रिगेड तैयार
07
फायर स्टेशन कुल जिले में हैं स्थापित 02 फोम टेंडर हैं सिविल लाइंस स्टेशन पर 02 वाटर टेंडर हैं सिविल लाइंस स्टेशन पर 02 होजरी भी है सिविल लाइंस स्टेशन में 01 रेस्क्यू टेंडर भी है सिविल लाइंस के पास चेंज हुए मौसम को देखते हुए फायर ब्रिगेड के अफसरों ने जारी किया निर्देश, पब्लिक को भी किया सावधानPRAYAGRAJ: घर के गैस सिलेंडर की पाइप और बिजली के लूज वायर व ज्वाइंट चेक करा लीजिए। क्योंकि गर्मियों में सबसे ज्यादा आग इन्हीं दो चीजों से लगती है। थोड़ी सी अनदेखी बड़ी घटना का कारण बन सकती है। पिछले वर्षो में इन्हीं कारणों से आग की घटनाएं अधिक हुई हैं। चेंज हुए मौसम को लेकर फायर ब्रिगेड के अफसर अलर्ट मोड में हैं। जिले के सभी फायर स्टेशनों को सतर्क किया गया है। स्टेशन पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और वाटर टेंडर को दुरुस्त रखने के निर्देश हैं। क्विक एक्शन के लिए फायर अफसर फस्ट और सेकंड सहित लीडिंग फायर मैन व फायर मैन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।
पब्लिक की जागरुकता से रुकेगी आगसिटी के सिविल लाइंस फायर स्टेशन पर मौजूद एक वाटर टेंडर की क्षमता 12 और दूसरे की करीब छह हजार लीटर पानी की है। होजरी यानी दोनों छोटे वाहनों में एक 400 दूसरा करीब 250 लीटर पानी ले जाने में सक्षम है। ग्रामीण क्षेत्रों के फायर स्टेशनों पर नैनी में दो बड़े वाहन, गौहनिया में एक गाड़ी और हंडिया एवं मेजा में दो-दो वाटर टेंडर उपलब्ध बताए गए हैं। विभागीय लोग कहते हैं कि सोरांव फायर स्टेशन पर दो तथा फूलपुर में एक गाड़ी बड़ी व एक छोटी मौजूद मौजूद है। गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग ने सभी स्टेशनों को अलर्ट लेटर भेजा है। अधिकारियों के निर्देश हैं कि सभी लोग वाटर टेंडर के मेंटिनेंस से लेकर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। ताकि घटना के वक्त आग बुझाने में तनिक भी विलंब न हो। अफसरों ने कहा कि सभी स्टेशन अपने नजदीकी थानों के संपर्क में रहे। ताकि आग की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस भी सपोर्ट में वहां मौजूद रहे। अधिकारियों ने पब्लिक को भी सावधान किया है। लोगों से उनकी अपील है कि वे घरों के गैस सिलेंडर की पाइप और बिजली के तार आदि को चेक करवा लें। क्योंकि पिछले वर्षो में देखा यह गया है कि घरों में ज्यादातर घटनाएं गैस सिलेंडर के लीकेज और शार्टसर्किट से हुई हैं।
आग को मात देंगे ये मंत्र- अपने गैस सिलेंडर को एजेंसी में संपर्क कर उन्हें पाइप आदि चेक कराने को कहें
- डिलेवरी ब्वाय से भी रिक्वेस्ट करें कि वे सिलेंडर की पाइप और रेगुलेटर चेक करे - चेकिंग के बाद यदि वे इन्हें गड़बड़ बताएं तो तत्काल उसे चेंज करवा दें - घर के किचन हों या रेस्टोरेंट यह बात हर किसी के लिए फायदे मंद है - फायर अफसर कहते हैं कि घर या प्रतिष्ठान में बिजली से भी सतर्क रहें - प्रतिष्ठान व घर के मालिक अच्छे बिजली के मैकेनिक से बोर्ड व वायर चेक कराएं - कटे तार और पुराने स्विच बोर्ड को यदि सलाह दें तो चेंज करवा दें - स्विच बोर्ड और गैस चूल्हा व सिलेंडर के पास ज्वलनशील पदार्थ न रखें - आग लगने पर घबराएं नहीं, विवेक से काम लें और रखे हुए पानी को डालें - फिर भी आग न बुझे तो सावधानी पूर्व बगैर घबराए सुरक्षित स्थान की ओर जाएं - शोर मचाएं और तत्काल फायर स्टेशन या थाना पुलिस को सूचना देंविभाग पूरी तरह से तैयार है। पब्लिक को थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है। बेहतर होगा कि घरों या प्रतिष्ठानों की पुरानी वायरिंग और गैस सिलेंडर की पाइप आदि चेक करवा लें, क्योंकि ज्यादातर आग शार्टसर्किट से व गैस सिलेंडरों के लीकेज से ही लगती है।
रवीन्द्र शंकर मिश्र, मुख्य अग्निशमन अधिकारी