गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में पारिवारिक परिचय एवं स्वास्थ्य पर हुई चर्चागवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की संजीवनी सेवालय झूंसी में बैठक हुई. जीएस तोमर प्रधानाचार्य आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हंडिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेंशनर्स मिलन पारिवारिक परिचय सुरक्षा एवं स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न हुए. बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना स्वागत व सावनी गीत से हुई. तत्पश्चात सभी का परिचय व पारिवारिक हालचाल व आपसी मेल मिलाप हुआ. बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ जी एस तोमर जी ने कहा कि हम सभी वरिष्ठ जन हैं हमेशा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. योग प्राणायाम व व्यायाम की दिनचर्या बनाएं व अपने को ऐसे संगठनों से जोड़कर क्रियाशील बनाएं रखें.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इस दौरान 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके और जिन पेंशनर्स के जन्मदिन या विवाह की वर्षगांठ जुलाई में थी उन्हें शुभकामनाएं एवं शतायु होने की शुभकामनाएं दी। कहा कि क्षेत्रीय बैठकों से सघन मेल मिलाप होता है। सभी वरिष्ठ जनों का पारिवारिक हाल-चाल मिलता है और आपसी सौहार्द बढ़ता है। कहा कि सभी वरष्ठि नागरिक अपना आईडी कार्ड बनवा लें। ताकि सुविधाओं का लाभ लेने में कोई समस्या न हो। साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दें। पालिथीन बंद कर पेपर बैग के इस्तेमाल पर जोर दिया गया। बैठक का संचालन सेक्टर ऑफिसर आर डी कुशवाहा व संयोजन अरविंद श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर आर एस यस वर्मा पूर्व कमिश्नर, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ पीके सिन्हा मंच पर उपस्थित रहे। इस दौरान डॉक्टर जी एस तोमर, सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर बीके श्रीवास्तव, श्याम सुंदर सिंह पटेल, आरडी कुशवाहा, देवीदयाल, बी एस सिन्हा, पीसी श्रीवास्तव, डॉक्टर एच डी उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद जयसवाल, एस एन श्रीवास्तव, माया सिंह, डॉ परशुराम मौर्या, विनोद कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम यादव, बृज बिहारी आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive