सावधान, बैक गियर में कोरोना
12
लोगों की सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट 02 पाजिटिव लोग सोमवार को हॉस्पिटल में कराए गए भर्ती 10 मरीजों को घर में डॉक्टरों ने किया आईसोलेट 10 कोरोना पॉजिटिव लोग किए गए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज 5285 फ्रंट लाइन वर्कर को लगाया गया टीका --------------------- पिछले दिनों की तुलना में फिर बढ़ने लगी है पॉजिटिव केस की संख्या सील किया गया सिटी का एक मॉल, पांच कर्मी और मिले पॉजिटिवPRAYAGRAJ: यदि आप कोरोना को लेकर बेफिक्र हो गए हैं तो सावधान हो जाइए। जान लेवा यह महामारी रिवर्स गियर में है। पिछले दिनों घटती संख्या को लेकर जो सुकून लोगों को मिले थे वह छिनने लगी है। अचानक बढ़ रहे पॉजिटिव केस से एक बार फिर खतरे की घंटी दिखाई दे रही है। रविवार को कोरोना पाजिटिव मिले कर्मचारियों की वजह से बिग बाजार और कोलकाता बाजार सील कर दिए गए थे। आज बिग बाजार के पांच और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सभी वर्कर सन्नाटे में हैं।
जिंदगी से फिर खेलने लगे हैं लोगतमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना को लेकर लोग सावधानी बरतना वाजिब नहीं समझ रहे। शुरुआती दौर में प्रशासन की सख्ती को देखते हुए लोग थोड़ा सतर्क हुए थे। वक्त के साथ धीरे-धीरे पाजिटिव केस की तादाद भी घटती गई। पिछले हफ्ते की बात करें तो पाजिटिव संख्या घट कर छह और चार तक पहुंच गई थी। यह देखते हुए लोगों के साथ अफसर भी राहत की सांस ले रहे थे। अचानक इधर दो तीन दिन से यह महामारी फिर रिवर्स गियर में आ गई है। आठ और चार से बढ़ कर पाजिटिव मरीजों की संख्या दर्जन भर या इससे ऊपर आ रही है। आने वाली रिपोर्ट पर गौर करें तो पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ते क्रम में है।
डाक्टर्स दे रहे बचाव का सुझाव डॉक्टर कहते हैं कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है, बढ़ते केस की वजह वे लापरवाही बता रहे हैं चिकित्सक कहते हैं कि यह बीमारी सिर्फ सावधानी और सतर्कता से ही भगाई जा सकती है, इसमें पब्लिक सपोर्ट जरूरी है सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क एवं सेनेटाइजर का हमेशा प्रयोग करने की सलाह देते हैं कहते हैं कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर न जाएं, बहुत जरूरी हो तो सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें ऐसी चीजों का सेवन जरूर करें जिससे शरीर की इम्यूनिटी मजबूत बनी रहे, वह अभी लापरवाही न बरतने की सलाह देते हैंअभी लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। लापरवाही बरतने की वजह से ही केस बढ़ रहे हैं। बचाव के नियमों का लोग पालन करें, यह बहुत जरूरी है।
डॉ। ऋषि सहाय,