इन सड़कों पर चलें जरा संभलकर
- दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के पास फोटो शेयर कर लोगों ने बयां किया दर्द
- तीन कॉलोनियों को जोड़ने वाली सड़कों पर कीचड़ और फिसलन प्रयागराज शहर के न्याय नगर, अबूबकरपुर और कंधईपुर कॉलोनियों को जोड़ने वाली मेन सड़कों की खस्ता हालत को लेकर लोग खासे परेशान हैं। इन एरिया में रहने वाले वाले लोगों ने टूटी सड़कों से हो रही परेशानी को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से शेयर की। इन एरिया की सड़कें कई सालों से नहीं बनी। सड़कों पर गढ्डे हैं, हल्की बारिश में जलभराव हो जा रहा है। टूटी सड़कों पर जलभराव से चारों तरफ फैले कीचड़ की वजह से आए दिन गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। इन रास्तों पर चलने से कतरा रहे लोगशहर के न्याय नगर, अबूबकरपुर और कंधईपुर कॉलोनियों को जोड़ने वाली मेन सड़क पृथ्वीपाल चौराहे से कबीर आश्रम तक सड़क पर आए दिन नए गढ्डे उभर रहे है। सड़क की स्थिति को लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। हल्की बारिश होते ही पूरे रोड पर कीचड़ फैल जा रहा है। गढ्डे में पानी भर जाने से आवागमन में कठिनाई हो रही है। क्षेत्र का लोगों का कहना है कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद सड़कें नहीं बनवाई गई। कई जगह तो सड़कों में गहरे गढ्डे होने से लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
रोड खस्ता हालत में पहुंच चुकी है। सड़कों की हालत को ठीक कराया जाए। स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कार्तिकेय राय, स्थानीय पब्लिक पृथ्वीपाल चौराहे से कबीर आश्रम तक सड़क की हालत खराब है। इस सड़क पर फैले कीचड़ ने लोगों का घरों से बाहर निकलना ही मुश्किल कर दिया है। सही से नालियां तक नहीं बनी है। पानी जमा होने की वजह से लोगों के घरों में सीलन आने लगी है। नीरज राय, स्थानीय पब्लिक इस खराब सड़कों को लेकर कई सालों से जनप्रतिनिधियों व प्रशासन तक शिकायत की जा रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वर्तमान में हालात ज्यों के त्यों है। लगातार हो रही बारिश ने सड़कों की हालात और खराब कर दी है। राहुल सिंह, स्थानीय पब्लिकपानी निकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं है। वाहन चालकों व राहगीरों को भी यहां निकलने से परेशानी हो रही है। आए दिन सुनने में आता है कोई पड़ोस का गिर गया तो कोई बाइक वाला फिसल कर गिर गया। कीचड़ ने हाल खराब कर रखे हैं।
नीरज कुशवाहा, स्थानीय पब्लिक सड़कों पर कीचड़ फैला है और भरे पानी के कारण घरों में सीलन आने लगी है। परेशानियां बहुत है और कोई सुनने वाला नहीं। हालत में सुधार होना चाहिए। सालों पुरानी कॉलोनी है। तब यह आलम है। राज यादव, स्थानीय पब्लिक तीन साल पहले एक फाइल तैयार हुई थी। पृथ्वीपाल चौराहे से वृद्धा आश्रम तक, लेकिन आज तक निर्माण नहीं हुई। कई बार मेयर से लेकर विधायक और सांसद तक मिलकर शिकायत की गई। जबकि इस वृद्धा आश्रम रोड पर हर साल मेला तक लगता है। अमरजीत यादव, ट्रांसपोर्टनगर वार्ड