- बिना शुल्क कैश निकालने के मिल रहे केवल चार मौके

- आम जनता को होगा नुकसान, मुश्किल में छात्र

प्रयागराज- एक जुलाई से लागू एसबीआई के नए नियम लोगों को रास

नहीं आ रहे हैं। उनका कहना है कि चार ट्रांजेक्शन के बाद खाते से पैसा निकालने पर अलग से सर्विस चार्ज देना होगा जो जेब पर अतिरिक्त भार पैदा करेगा। ऐसे नियम लागू करने से पहले बैंक को सोच लेना चाहिए था। इसके पहले दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता था लेकिन अब एसबीआई ग्राहकों को अपने ही बैंक खाते से बार-बार पैसा निकालना महंगा पड़ सकता है। इससे प्रयागराज में सबसे ज्यादा दिक्कत छात्रों को हो सकती है।

पांचवें पर देना पड़ेगा चार्ज

हालांकि कुछ लोगों के एसबीआई के नियम को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसमें भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। सीधा सा नियम है कि एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपाजिट खाताधारक के एटीएम और चेक बुक के इस्तेमाल पर सर्विस चार्ज देना होगा। ब्रांच हो या एटीएम से कैश निकासी मामले में महीने में चार बार मुफ्त में कैश निकाला जा सकेगा। इसके बाद बैंक चार्ज वसूलेगा। यह चार्ज चार से अधिक ट्रांजेक्शन होने पर प्रति निकासी 15 रुपए प्लस जीएसटी तय किया गया है। एसबीआई एटीएम के अलावा दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी पर भी इतना ही चार्ज लागू है।

हर तीसरे दिन निकालते हैं पैसा

इस नियम से सबसे ज्यादा दिक्कत शहर के छात्रों को हो रही है। बता दें कि प्रयागराज में दूसरे शहरों से हजारों छात्र केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। इसके अलावा कई छात्र यूनिवर्सिटी समेत तमाम कॉलेजों में पढ़ रहे हैं और शहर में ही रहकर तैयारी कर रहे हैं। इनमें से कईयों का खाता एसबीआई में है। इनको हर तीसरे दिन एटीएम से मजबूरी में 200 स 300रुपए निकालने पड़ते हैं जिससे महीने भर का बजट खराब न हो। लेकिन अब इन्हे यह महंगा पड़ेगा। उनको अपने बैंक के एटीएम से ही चार बार पैसे निकालने के बाद खाते से हर बार नया सर्विस चार्ज देना होगा।

सर्विस क्लास भी परेशान

इसके अलावा सर्विस क्लास भी इस नए नियम से परेशान हैं। लोगों को सप्ताह में कम से कम दो बार बैंक या एटीएम से पैसे निकालने पड़ते हैं। लेकिन अब वह ऐसा करने से पहले सोचने पर मजबूर होंगे। उनको बार-बार ट्रांजेक्शन करना महंगा पड़ सकता है। सरकारी कर्मचारी सुभाष यादव कहते हैं कि अब सप्ताह में एक बार ही ट्रांजेक्शन करना होगा। बहुत मजबूरी होगी तभी चार से अधिक ट्रांजेक्शन किया जाएगा। बता दें सभी विभागों के हेड कार्यालय होने की वजह से प्रयागराज में सरकारी कर्मचारियों की संख्या हजारों में है और इनके अधिकतम खाते एसबीआई में है।

नए नियम एक जुलाई से लागू हो गए हैं। चार ट्रांजेक्शन के बाद एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। लोगों को इस बारे में जानकारी दी जा रही है।

हरीश सिन्हा, रीजनल मैनेजर एसबीआई

ऐसे नियम व्यवहारिक नहीं है। इससे ग्रहाकों को दिक्कत होती है। आप एटीएम से एक बार में अधिक पैसे नहीं निकाल सकते। बार बार हिटिंग करनी पड़ती है।

ख्याति सिद्धार्थ

एटीएम होता इसलिए है कि आप छोटे छोटे एमाउंट के लिए बार-बार हिट करें। अब इस पर भी सर्विस चार्ज लगाना समझ से बाहर है।

सागर सारस्वत

एसबीआई के पास सबसे ज्यादा ग्राहक हैं और इनको रोजाना पैसे की जरूरत होती है। अमूमन सप्ताह में दो हिट लोग करते हैं। इसलिए एटीएम सुविधाओं में लचीला पन होना चाहिए।

राजा मेहरोत्रा

सबसे ज्यादा दिक्कत सर्विस क्लास और छात्रों को होगी। यह लोग आए दिन कैश ट्रांजेक्शन करते हैं। अब तो चेक बुक से भी सर्विस चार्ज लगेगा जो महंगा पड़ेगा।

अंकित टंडन

Posted By: Inextlive