आश्वासन पर खत्म किया प्रदर्शन
- बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर पिछले कई दिनों से मांगों को लेकर बीटीसी अभ्यर्थी कर रहे थे प्रदर्शन
ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा परिषद पर अपने पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विशिष्ट बीटीसी सत्र 2004, 2007 व 2008 के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा से मिलकर अपनी मांगों के संबंध में बात की। सचिव की ओर से मांगों पर विचार करने और उस पर शीघ्र कार्रवाई करने के आश्वासन देने के बाद अभ्यर्थियों ने अपना प्रदर्शन का समाप्त करने का निर्णय लिया। इसके पहले अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। पूर्ण समायोजन की कर रहे थे मांगविशिष्ट बीटीसी के अन्तर्गत सत्र 2004, 2007 व 2008 के अभ्यर्थी विभाग की ओर से आयोजित की गई 15 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। विशिष्ट बीटीसी के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मांगों को लेकर बताया कि तीनों ही सत्र के विशिष्ट बीटीसी के अभ्यर्थियों की मेरिट बहुत कम है। जबकि 15 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत शामिल अन्य अभ्यर्थियों की मेरिट काफी ज्यादा है। ऐसे में तीनों ही सत्र के अभ्यर्थियों का पूर्ण समायोजन होना संभव नहीं है। जबकि इन सत्रों के अभ्यर्थियों ने वर्तमान में टीईटी भी क्वालिफाई किया है। अत: अभ्यर्थियों को पुराने नियमों के अन्तर्गत ही नियुक्ति प्रदान की जाए या सत्र लाभ मिले। अथवा 15 हजार सहायक शिक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया में तीनों ही सत्र के विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों का पूर्ण समायोजन किया जाए। उन्होंने बताया कि सचिव के उचित आश्वासन पर प्रदर्शन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।