बार में छेडख़ानी, बवाल करने वालों पर मुकदमा
प्रयागराज (ब्यूरो)। अशोक नगर निवासी एक युवती का आरोप है कि शुक्रवार रात वह जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ बैरल हाउस बार में गई थी। वहां पर साथ लगी टेबल में हुसैन व शानू पहले से अपनी दो महिला मित्रों के साथ बैठे थे। जब वह खाना खाने के बाद परिवार के साथ डांस करने लगी तो दोनों ने अश्लील कमेंट करते हुए छेडख़ानी की। कई बार धक्का भी दिए। यह देख युवती के भाई ने विरोध किया तो उससे गाली-गलौज करने लगे। बाथरूम जाने पर दोनों ने भाई का पीछा करते हुए पिटाई शुरू कर दी। जान बचाकर भागने पर दौड़ाया। यह भी आरोप है कि बैरल हाउस के कर्मचारियों ने सभी को बाहर निकाला तो युवती के छोटे भाई व परिवार के अन्य सदस्यों की पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बवाल किया। बीच बचाव करने पर महिलाओं से भी मारपीट की गई। उस वक्त पुलिस मौके पर पहुंची थी और बार को बंद करवा दिया था। शनिवार को पुलिस ने बार पहुंचकर कर्मचारियों को बयान दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके बाद देर रात युवती की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस वीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि जांच की जा रही है।
लाइसेंस निरस्त करने को भेजी जाएगी रिपोर्टपुलिस का कहना है कि बार का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जाएगी। जांच में पता चला है कि बार खुलने का समय 11 बजे तक है, लेकिन उसे नियम विरुद्ध देर रात तक खोला गया था। वहां शराब सर्व करने के साथ ही साउंड सिस्टम भी बजाया जा रहा था।