कमिश्नर-डीएम समेत तमाम अधिकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलिशनिवार को शहरवासियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धापूर्वक नमन किया. पुलिस लाइंस कलेक्ट्रेट के साथ तमाम अफसरों के दफ्तर स्कूलों और संस्थाओं की तरफ से ध्वजारोहण सफाई अभियान ब्लड डोनेशन जैसे प्रोग्राम आयोजित किये गये. इसमें पब्लिक की भी बढ़-चढ़कर भागीदारी रही.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कमिश्नर संजय गोयल ने आयुक्त कार्यालय, डीएम संजय कुमार खत्री ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया। जिला पंचायत सभागार में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में एबीएसए अस्मिता सेन, दिव्या सिंह, मृदुला सहित आदि भी शामिल थे। यूपीपीएससी कैंपस में अध्यक्ष संजय श्रीनेत, सदस्य क्रिशन वीर सिंह शाक्य, कल्पराज सिंह, सविता अग्रवाल सचिव जगदीश व अपर सचिव एके द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की।छात्रों ने लगाई दौड़


एमएनएनआईटी में निदेशक प्रो। राजीव त्रिपाठी ने महापुरुषों के चित्रों पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं कर्मचारी तथा उनके बच्चों ने 100 मीटर तथा 200 मीटर की दौड़ लगाई। संस्थान के अधिशासी विकास केंद्र में नवनिॢमत लिफ्ट सहित शैक्षणिक परिसर मे दो अन्य लिफ्ट, कैंटीन कैफे का उदघाटन किया। उत्तर मध्य रेलवे में गांधी जयंती व स्वच्छता पखवाड़ा के समापन दिवस पर जागरुकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जीएम प्रमोद कुमार और अध्यक्ष उमरे महिला कल्याण संगठन पूनम कुमार ने हरी झंडी दिखाई। सांस्कृतिक कलाकार श्री रंजीत ने भजन गायन किया। ब्लड डोनेशन कैंप किया आयोजित

जार्जटाउन प्रीति नर्सिंग होम व मैटरनिटी सेंटर में प्रो। एके गुप्ता ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, रोटरी क्लब प्लैटिनम, इनरव्हील क्लब, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, यूपी सीडीए, इलाहाबाद नॄसग होम एसोसिएशन ने सहयोग किया। एके गुप्ता, डॉ। अनुज गुप्ता, रितु गुप्ता, लालू मित्तल, रमेश केसरवानी, श्वेता मित्तल, ने आयोजन सफल बनाने में योगदान दिया।मेयर ने फहराया तिरंगानगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि सत्य, अहिंसा एवं प्रेम का संदेश देता बापू का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। नगर आयुक्त रवि रंजन, अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद एवं रत्नप्रिया, मुख्य अभियंता सतीश कुमार ने अपने विचार रखे। शख्सियत नहीं सोच हैं शास्त्रीजी

चैथम लाइन्स में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधीजी की जयंती मनाई गई। चित्रगुप्त वंशज सभा के अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी एक शख्सियत नहीं बल्कि सोच थे। केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष टीपी श्रीवास्तव ने शास्त्री जी के अचार-विचार एवं उनकी सिम्पलीसिटी को रेखांकित किया। पूर्व मेयर डॉ केपी श्रीवास्तव ने शास्त्री जी को उनकी संगठनात्मक शक्ति को प्रासंगिक बताया। दिनेश श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ मनीष श्रीवास्तव, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव ने विचार रखे। संचालन मंत्री दिलीप श्रीवास्तव ने किया। नवीन श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, भानू श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। आभार ज्ञापन चित्रगुप्त वंशज सभा के राकेश श्रीवास्तव ने किया।

Posted By: Inextlive