जून में पूरा एक सप्ताह बंद रहेंगे बैंक
प्रयागराज (ब्यूरो)।जून के महीने में भी बैंकों में एक सप्ताह अवकाश रहेगा। इस दौरान कामकाज नही होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि इस महीने चार रविवार और दो शनिवार का अवकाश रहेगा। इसके अलावा ईद उल अजहा को लेकर 29 जून को भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोग नेक्स्ट मंथ का कैलेंडर देखकर बिना दिक्कत में आए अपने बैंकों से जुड़े काम आसानी से निपटा सकते हैं।
इस-इस दिन बंद रहेंगे बैक
जून में 4 जून, 11, 18 और 25 जून को रविवार का अवकाश रहेगा।
इसके अलावा 10 जून को दूसरा और 24 जून को चौथा शनिवार रहेगा।
कुल मिलाकर छह दिन बैंकों में कामकाज नही होगा।
इसके अलावा एक अवकाश 29 जून को भी रहेगा।
बता दें कि केरल, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में ईद उल अजहा का अवकाश 28 जून को पड़ रहा है।
बदलने वालों से जमा करने वाले रहे अधिक
उधर बैंकों में दो हजार के नोट बदली के दूसरे दिन जिले के 400 से अधिक बैंकों में 1.17 करोड़ के नोट बदले गए। यानी बैंकों में लोग 5 हजार 850 नोट लेकर पहुंचे। दूसरी ओर 42 करोड़ 65 लाख रुपए के दो हजार के नोट जमा कराए गए हैं। लोग अपने खातों में आसानी से नोट जमा करा रहे हैं। एसबीआई, पीएनबी, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, सेंट्रल बैंक आदि में हालात सामान्य बने रहे। कही भी काउंटरों पर अधिक भीड़ नजर नही आई।
इस बीच बैंकों में दो हजार के नोट बदलवाने के लिए केवाईसी भी जमा कराई गई। एक फार्म में उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर भरवाया गया। इसके अलावा आई डी प्रूफ भी लिया गया है। बैंक अधिकारियेां का कहना था कि आरबीआई की ओर से नोट बदलने के लिए केवाईसी लेने के निर्देश नही दिए गए हैं। लेकिन बैंक खुद के रिकार्ड को मेंटेन रखेन के लिए केवाईसी ले रहे हैं। ताकि भविष्य में वह किसी प्रकार की कार्रवाई से बच सकें। बैंकों में दो हजार के नोट बदलने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। दूसरे दिन बैंकों में एक करोड़ से अधिक के दो हजार के नोट बदलवाए गए हैं। कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है।
अनिल कुमार सिंह, लीड बैंक मैनेजर