इन दौरान नही होगा कोई कामकाज इंटरनेट बैंकिंग है बचने का उपाय

प्रयागराज (ब्यूरो)।जून के बाद जुलाई माह में भी बैंकों में आठ दिन कामकाज नही होगा। इन दिनों बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इनमें पांच रविवार, दो शनिवार और एक मुहर्रम का अवकाश शामिल है। बैंकों ने जुलाई की छुुट्टियों की सूची जन सामान्य के लिए जारी कर दी है। यह भी कहा है कि अवकाश को ध्यान में रखते हुए वर्किंग डेज में अपने जरूरी कामों को निपटा लिया जाए।

किस दिन होगा अवकाश
जुलाई में 2, 9, 16, 23 और 30 जुलाई को रविवार पड़ेगा। इसके अलावा आठ जृलाई को दूसरा और 22 जुलाई को चौथा शनिवार होगा। इन सभी दिनों में बैंक बंद रहेंगे। 29 जुलाई को मुहर्रम का त्योहार है और इस दिन बैंक में अवकाश रहेगा। 8-9 जुलाई और 22-23 जुलाई को लगातार दो दो दिन बैंक बंद रहेंगे। अकेले जुलाई में पांच रविवार पड़ रहे हैं। इसके अलावा दो शनिवार भी पड़ रहे हैं।

इंटरनेट बैंकिंग है उपाय
बैंको का कहना है कि अवकाश के दौरान नुकसान से बचने के लिए कस्टमर इंटरनेट बैंकिंग का यूज कर सकते हैं। हालंाकि प्रयागराज में इंटरनेट बैंकिंग करने वालों की संख्या कम है। यही कारण है कि आजकल बैंक अपने कस्टमर्स को फोन कॉल करके इंटरनेट बैंकिंग करने की सलाह दे रहे हैं। इतना ही नही, कॉल करके बैंक में बुलाकर इंटरनेट बैंकिंग चालू भी कर रहे हैं। इस उपाय से बैंकों में अवकाश होने के बावजूद पैसों के लेन देन में कोई रुकावट नही आएगी।

जुलाई में आठ दिन बैंक रहेंगे। पब्लिक को इसकी जानकारी दी जा रही है। इन अवकाश के पहले ही प्लान बनाकर अपने बैंकिंग कार्य निपटा लिया जाए तो बेहतर हो सकता है। लोगों को इंटरनेट बैंकिंग के लिए भी अवेयर किया जा रहा है।
समीर गांधी, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई, मुख्य शाखा प्रयागराज

Posted By: Inextlive