मुटठीगंज निवासी रोहित केसरवानी ने दुकान के नाम पर बैंक से दस लाख रुपये का लोन लिया और फिर वह दुकान का सारा सामान चोरी छिपे निकालकर फरार हो गया. इसकी जानकारी होने पर कीडगंज थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने केस दर्ज कराया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने कीडगंज पुलिस को बताया कि मुटठीगंज निवासी रोहित केसरवानी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिये पंजाब नेशनल बैंक की कीडगंज शाखा से दस लाख रुपये लोन लिया था। जो वर्तमान में ब्याज सहित 1115576 व्याज व अन्य खर्च है। रोहित केसरवानी की फर्म मेसर्स अपना कम्युनिकेशन बैंक के ठीक सामने दीप कुमार के मकान में किराये पर थी। आरोप है कि रोहित केसरवानी बैंक को बिना सूचना दिये अपने दुकान का सारा सामान चोरी छिपे निकालकर खाली कर दिया जो बैंक के पक्ष में बंधक था। जानकारी होने पर रोहित से संपर्क करने की कोशिश की गयी। लेकिन आज तक उक्त ने बैक से कोई संपर्क किया और न ही लोन चुकता किया। उक्त ने सरकारी धन का गबन करने के लिए चोरी छिपे दुकान का सारा सामान चुपचाप निकाल लिया। कीडगंज पुलिस तहरीर की आधार पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive