चचेरे भाई के गृह प्रवेश में शामिल होने के बाद स्कूटी से कटरा आ रहा था घर

PRAYAGRAJ: चौफटका के पास हादसे में बैंक कर्मचारी अरुण कुमार (28) की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी सहित भागने में सफल रहा। खबर मिलने पर पहुंची कैंट पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

पीएनबी में थी उसकी पोस्टिंग

अरुण कुमार कर्नलगंज एरिया के पुराना कटरा कालीधाम मोहल्ले का रहने वाला था। वह पंजाब नेशनल बैंक कोरांव की शाखा में फोर्थ क्लास इंप्लाई था। उसके चचेरे भाई अनिकेत ने धूमनगंज के पंतरवा में मकान बनवाया था। शनिवार को उसी के घर का गृह प्रवेश था जिसमें शामिल होने के बाद अरुण भी गया हुआ था। रात में स्कूटी से लौटते समय चौफटका के करीब अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह दो भाई और दो बहन में तीसरे नंबर पर था। उसकी मौत से मां शकुंतला व पत्‍‌नी चांदनी अचेत हो गई। उसके चार माह के बेटे की परवरिश को लेकर सभी चिंतित नजर आए।

हादसे में वह घायल हुआ था, हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पड़ताल में मालूम चला कि वह बैंक का कर्मचारी था। उसे टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका।

सुधीर सोनी, प्रभारी निरीक्षक कैंट

Posted By: Inextlive