रेकी करने वाली टीम जुटाती थी फीडबैक दिल्ली से आते थे टप्पेबाजघटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से लौट जाते थे पूरी गैंग का पर्दाफाशनैनी एरिया में हुई तीन घटनाओं का खुलासा दो को किया गया गिरफ्तार

प्रयागराज (ब्यूरो)।प्रयागराज में होने वाली टप्पेबाजी की घटनाओं का कनेक्शन दिल्ली से लेकर तमिलनाडु तक से जुड़ा हुआ है। गैंग नेशनल लेवल पर तैयार हो चुकी है। टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पूरा नेटवर्क तैयार किया गया है। गैंग में शामिल सभी सदस्यों को काम बंटा हुआ है। खास बात यह भी है कि ये घटना को अंजाम देने के बाद उस स्थान पर टिकते नहीं। ट्रेन पकड़ते हैं और दूसरे स्थान के लिए निकल जाते हैं। इससे पुलिस का उस तक पहुंचना मुश्किल हो जाता था। गुरुवार को नैनी पुलिस ने इसे इस घटना को क्रैक किया तो यह खुलासा हुआ। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके तीन घटनाओं का खुलासा किया है। इनके पास से टप्पेबाजी से उड़ाये गये कुछ सामान भी बरामद किये गये हैं।

घटनाएं जिनका खुलासा हुआ
1.
14 फरवरी 2023 को काटनमिल के पास हुई घटना में अज्ञात टप्पेबाजों ने चालक को कार से मोबिल गिरना बताया गया था। चालक कार से बाहर आया तो टप्पेबाज ने इको स्पोट्र्स कार में रखे झोले में रखा लगभग नकद 1200000 (बारह लाख रूपये) उड़ा दिये थे। घटना के सम्बंध में थाना नैनी में मुअसं 89/2023 धारा 420/379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
2.
27 अप्रैल 2023 को एडीए मोड़ के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सिलेरियो कार में बैठे चालक को मोबिल गिरने का झांसा देकर कार से चाँदी के आभूषण का बैग चोरी कर लिया गया। घटना के सम्बन्ध में थाना नैनी में मुअसं 89/2023 धारा 420/379 भादवि पंजीकृत किया गया।
10 मई 2023 को काटन मिल के पास अज्ञात टप्पेबाजों द्वारा इनोवा कार में बैठे चालक को मोबिल गिरने का झांसा देकर कार से एक अदद डेल कंपनी का लैपटाप, एक अदद लाइसेंसी पिस्टल व नकद 2,80,700 रुपया, एक बैग व जरूरी कागजात गायब कर दिये गये थे। घटना के सम्बन्ध में थाना नैनी में मुअसं 239/2023 धारा 420/379 भादवि पंजीकृत किया गया।

आधा दर्जन सदस्य हैं गैंग में
गुरुवार को इस गैंग का खुलासा नैनी थाने की पुलिस ने किया। इसमें 5 से 6 सदस्य शामिल हैं। एसओ नैनी बृजेश सिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गयी। सीसीटीवी फुटेज से इस संबंध में संकेत मिले थे। पुलिस ने कार्तिक कुमार पुत्र कृष्णा कुमार और जय कुमार नायडू को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि इनका एक संगठित 5-6 लोगों का एक गिरोह है। इनका लीडर संजय पुत्र मुनियान डीह निवासी एस-1 ब्लाक मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली है। उसी के कहने पर ये लोग अलग-अलग जगह गुट बनाकर रेकी कर चोरी करते है। ये नई दिल्ली से अपने सहयोगियों के साथ यहाँ आते हैं और चोरी कर वापस ट्रेन पकड़कर चले जाते हैं। इनके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल 0.32 बोर और अन्य सामान के साथ 67000 रुपये कैश बरामद हुए हैं। इनसे पूछताछ में सामने आया कि उसके साथी शिवलिंग पुत्र नाग्या निवासी एस-1 ब्लाक मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली व संजय पुत्र मुनियान डीह निवासी स्-1ब्लाक मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली ने 10 मई को नैनी क्षेत्र के हाइवे रोड पर काटन मिल के पास इनोवा कार भी गायब की थी।
कई घटनाओं का खुलासा
पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपितों ने बताया है कि उन्होंने 452 ग्राम चांदी के जेवर 27 अप्रैल को एडीए मोड़ के पास फल खरीदने वाले व्यक्ति के सिलेरियो कार से उड़ाये थे। उक्त घटना में कार्तिक कुमार निवासी चेन्नई तमिलनाडु, जय कुमार नायडू निवासी मदनगिरी थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली, मूल निवासी चेन्नई तमिलनाडु, शिवलिंग निवासी नई दिल्ली, संजय निवासी नई दिल्ली, विकास निवासी इन्द्रपुरी नई दिल्ली, मुर्गेश निवासी इन्द्रपुरी नई दिल्ली सम्मलित थे। पुलिस बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है।

गिरफ्तार अभियुक्त
कार्तिक कुमार पुत्र कृष्णा कुमार निवासी जेजे कालोनी वाल्मिकी गली इंद्रपुरी, नई दिल्ली। मूल पता सिलम थाना सिलमगंज जिला चेन्नई तमिलनाडु
जय कुमार नायडू पुत्र सांगा राजा नायडू निवासी मदनगिरी, थाना अम्बेडकर नगर नई दिल्ली। स्थायी पता सीलम थाना सीलमगंज जिला चेन्नई तमिलनाडु

बरामदगी का विवरण
एक अदद पिस्टल लाइसेंसी
06 अदद जिंदा कारतूस
01 एक अदद लैपटाप
01 अदद पावर बैंक
1,12000 रुपये नकद
452 ग्राम चांदी के आभूषण

Posted By: Inextlive