तीसरी लहर से शादी वाले घरों में टेंशन गेस्ट हाउस मालिकों को बुकिंग कैंसिल का सता रहा डर शादी में सिर्फ दो सौ लोगों की इजाजत की खबर मिलते ही बुकिंग करने वाले पहुंचे गेस्ट हाउसकोरोना के नए वैरिएंट के दस्तक के बाद केसेस बढऩे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कफ्र्यू के साथ ही शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में मेहमानों की संख्या कम की तो आयोजन वाले घरों की टेंशन बढ़ गई. लोग सुबह से कॉल कर गेस्ट हाउस मालिकों से नए आदेश व नियमों की जानकारी ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग गेस्ट हाउस पहुंच संख्या कम होने पर कैंसिल करने की बात कर रहे हैं. जिससे गेस्ट हाउस मालिकों को बुकिंग कैंसिल का डर सता रहा है. उनका कहना है कि एक विवाह प्रोग्राम से कई लोग जुड़े होते हैं. सबको समझा पाना मुश्किल हो जाएगा.

प्रयागराज (ब्यूरो)। दरअसल राज्य में शनिवार यानी 25 दिसंबर से नाइट कफ्र्यू लगाया जाएगा। जिसके तहत आज से रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कफ्र्यू लागू होगा। इस दौरान शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम दो सौ लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। वहीं इस कार्यक्रम की सूचना आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को देना होगा। वहीं गेस्ट हाउस मालिकों का कहना है कि नाइट कफ्र्यू भी बुकिंग कैंसिल होने का एक बड़ा कारण होगा। क्योंकि शादी विवाह रात भर होना वाला रश्म होता है। ऐसे में गेस्ट हाउस बंद कर अंदर आयोजन पर भी गेस्ट हाउस मालिकों पर ही मुसीबत आएगी।

लिमिट के बजाय क्षमता को देखना चाहिए
इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन के सदस्यों की माने तो सरकार भले ही कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुये दो सौ की संख्या का फैसला लिया हो। लेकिन एक बार गेस्ट हाउस की क्षमता का पचास परसेंट की अनुमति पर भी गौर करना चाहिए। ताकि इस व्यापार से जुड़े हजारों-लाखों लोगों का नुकसान न हो। क्योंकि 50 परसेंट की भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रह सकता है। इसके साथ ही शादी वाले घर के दस से पंद्रह लोगों को गेस्ट हाउस के अंदर रश्म पूरा करने के लिए अनुमति देने पर भी गौर करने की अनुरोध किया गया।

लगन 20 जनवरी से शुरू होगा। इस नए नियम का बुकिंग पर असर पड़ेगा। लोग फोन कर नए नियमों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि संख्या उनके मतलब की नहीं होगी तो वह बुकिंग कैंसिल करा लेंगे।
गुफरान अहमद
इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन अध्यक्ष

शादी की बुकिंग लगातार है। सरकार द्वारा संख्या कम कर देने से बुकिंग पर असर डाल रहा है। लोगों ने चार सौ से लेकर पांच सौ लोगों की बुकिंग के लिए खाने का ऑर्डर दे चुके हैं। हर चीज को मैनेज कर पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है।
शहिद कमाल खान
शगुन पैलेस मालिक

कम संख्या ही नहीं नाइट कफ्र्यू भी बुकिंग कैंसिल पर असर डालेगा। क्योंकि शादी समारोह कोई भी शुरुआत दस बजे के बाद से होती है। अक्सर देखा जाए तो कभी-कभी शादी की मुहूर्त 12 बजे के बाद की होती है। कैसे मैनेज होगा। समझ नहीं आ रहा है।
विद्यासागर
केशरी भवन, मालिक

नए आदेश आते ही सुबह से शादी बुकिंग वाले फोन कर पूछ रहे है। कुछ लोग तो गेस्ट हाउस आकर जानकारी ले रहे हैं। किसको क्या जवाब दिया जाए समझ नहीं आ रहा है। जनवरी व फरवरी की बुकिंग वाले ज्यादातर लोग परेशान है।
विपिन अग्रवाल
लक्ष्मी गार्डन मालिक

सरकार अगर गेस्ट हाउस की क्षमता का पचास परसेंट भी अनुमति दे देती है तो इस व्यापार से जुड़े काफी लोग बेरोजगार होने से बच जाएंगे। फोन कर लोग एक ही चीज पूछ रहे हैं। अगर संख्या और कम होगी तो डेट आगे बढ़ा सकते हैं।
अतिन गुप्ता
सुधा वाटिका गेस्ट मालिक

Posted By: Inextlive