औद्योगिक क्षेत्र नैनी में किसी भी तरह का विद्युत ब्रेकडाउन नही होगा. शटडाउन की स्थिति में उद्यमियों को पहले से ही अवगत कराया जाएगा. यह निर्देश कमिश्नर संजय गोयल ने गुरुवार को मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में दिए. उन्होंने सर्वप्रथम निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण शीघ्र कराने के लिए कहा. बता दें कि अभी तक पोर्टल पर ४८७१ प्रकरण प्राप्त हुए हैं जिनमें से ४४५४ का निस्तारण कर दिया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। वित्तीय वर्ष २०२२-२३ में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक कितना ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया जा चुका है उसके बारे में भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत २५४ के लक्ष्य के सापेक्ष १२९ आवेदनों को स्वीकृति दी जा चुकी है जिसमें से ८८ को ऋण भी दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत २९० के लक्ष्य के सापेक्ष ७५ को स्वीकृति एवं ५० को ऋण वितरित किया जा चुका है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत १६४ के लक्ष्य के सापेक्ष ३५ को स्वीकृति एवं २३ को ऋण वितरित किया जा चुका है। बैठक में औद्योगिक एरिया में जल निकासी हेतु सभी नालों की सफाई कराने हेतु एक कार्य योजना बनाकर १५ दिन के अंदर उनके समक्ष प्रस्तुत करने को कहा।इनको मिला ऋण
बैठक के पश्चात प्रयागराज के विभिन्न आवेदकों को ऋण वितरित भी किया गया जिसमें ओडीओपी के अंतर्गत रवि कांत यादव को ५० लाख तथा सुजीत केसरवानी को २५ लाख, पीएमईजीपी के अंतर्गत से विकास पटेल को १० लाख, अखिल जयसवाल को २५ लाख तथा मनीराम को १० लाख एवं एम वाई एस वाई के अंतर्गत हिमांशु अग्रवाल को २५ लाख एवं प्रतीक सागर को १० लाख का ऋण वितरित किया गया.बैठक में जॉइंट डायरेक्टर इंडस्ट्रीज लालजीत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive