सिर पर गठरी, हाथ में झोला, आज है मौनी का मेला
प्रयागराज ब्यूरो । संगम में धर्म के प्रति आस्था का मेला आज मौनी अमावस्या पर जुट गया है। सिर पर गठरी और हाथ में झोला लिए लोगों का रेला संगम एरिया में पहुंचने लगा है। माघ माह में प्रमुख स्नान पर्व को लेकर जहां एक ओर भीड़ का रेला थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं मेला प्रशासन से लेकर रेलवे और रोडवेज ने अपनी तैयारी को पूरा कर रखा है। मेला एरिया में पूरी व्यवस्था चाकचौबंद की गई है। स्नान घाटों से लेकर यातायात और सुरक्षा को लेकर अफसर बराबर मानिटरिंग कर रहे हैं। वहीं रेलवे मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार है। ताकि वापसी में भीड़ को दिक्कत न हो।
सुबह से लगा तांता
मौनी अमावस्या पर्व पर संगम में स्नान करने के लिए देश भर से लोग जुटते हैं। शहर से लेकर गांव तक के लोग आते हैं। गुुरुवार को सुबह से ही मौनी अमावस्या पर जुटने वाली भीड़ आने लगी। रेलवे जंक्शन, रोडवेज के अलावा प्राइवेट वाहनों से लाखों की संख्या में लोग संगम में डुबकी के लिए पहुंच रहे हैं। हाल ये रहा कि सुबह से फाफामऊ पुल पर जाम की स्थिति बनी रही।
मेला में व्यवस्था की गई टाइट
मेला क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीरता बरती जा रही है। सामान्य पुलिस के अलावा एटीएस, रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी, लगाई गई है। बम निरोधक दस्ता लगातार मेला एरिया में भ्रमण कर रहा है। पूरे मेला एरिया मेें ड्रोन से नजर रखी जा रही है। संगम एरिया के अलावा अन्य स्नान घाटों पर जल पुलिस के अलावा एनडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं।
8 हजार फीट है घाटों की लंबाई
12 घाटों पर स्नान करेंगे मेलार्थी
6 हजार सार्वजनिक शौचालय रेलवे जंक्शन रही भारी भीड़
मौनी अमावस्या को लेकर गुरुवार को रेलवे जंक्शन पर भारी भीड़ रही। दिन भर मेलार्थियों के आने का क्रम चलता रहा। रेलवे प्रशासन ने बीस मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। शुक्रवार को दोपहर बाद मेलार्थियों की वापसी के दौरान मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ताकि भीड़ स्टेशनों पर न रुकने पाए। मेला प्रशासन जंक्शन, झूंसी, छिवकी, रामबाग, प्रयागराज संगम और प्रयाग स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
स्टेशन पर ठसाठस आई बसें
रोडवेज बस स्टेशन पर गुरुवार को आने वाली बसें ठसाठस भरी रहीं। पूर्वांचल के जिलों से आने वाली बसों में भीड़ ज्यादा सिविल लाइंस बस अड्डे पर लखनऊ रूट से आने वाली भीड़ पहुंची। वहीं झूंसी में बने अस्थाई बस स्टेशन पर वाराणसी और आसपास के जिलों की भीड़ पहुंची तो नैनी में रींवा और मीरजापुर रूट से आने वाली भीड़ को रोका गया।
रोका गया नावों का संचालन
गुरुवार को दोपहर में भीड़ बढऩे और तेज हवा की वजह से अचानक संगम एरिया में नावों का संचालन रोक दिया गया। जिससे नाविकों में आक्रोश रहा। बताया गया कि हादसे से बचाव के लिए ऐहतियाती तौर पर नावों का संचालन रोका गया है। 58 लाख लोगों ने किया स्नान
पुलिस विभाग की तरफ से बताय गया कि मेला क्षेत्र में 58 लाख लोगों ने गुरुवार को स्नान किया। भीड़ लगातार मेला एरिया में आ रही है। अनुमान के मुताबिक एक करोड़ से ज्यादा लोग मौनी अमावस्या पर स्नान करेंगे।