अगले माह तैयार हो जाएगा बख्शी बांध आरओबी
प्रयागराज (ब्यूरो)। दरअसल बख्शी बांध रेल ओवर का निर्माण बीते दो वर्ष से चल रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुल पिछले वर्ष ही कंपलीट हो जाना चाहिए था, लेकिन रेलवे की लेट लतीफी से यह कार्य पिछड़ गया। हालांकि बीते कुछ माह के दौरान इसके निर्माण कार्य में तेजी आई। एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि यहां अब एक गार्डर लगाने का ही काम रह गया है। यह काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। उधर प्रयाग जंक्शन पर कामायनी, गोदान और मनवार संगम ट्रेन का स्टॉपेज न होने और आए दिन संबंधित ट्रेनों में होने वाली चेन पुलिंग के जवाब में एडीआरएम ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। इसके लिए लखनऊ मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि बोर्ड द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी। बता दें कि प्रयाग जंक्शन पर अभी इन ट्रेनों का ठहराव न होने की वजह से अमूमन यात्री चेन पुलिंग कर देते हैं। इससे उनकी लेटलतीफी बढ़ जाती है। कई बार कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन से उतरने का भी प्रयास किया। इससे कई घायल भी हुए तो कुछ को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। फसाड लाइट से चमकेगा प्रयाग और प्रयागराज संगम
अगले वर्ष की शुरूआत में लगने वाले माघ मेले के पूर्व प्रयाग जंक्शन और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन फसाड लाइट से जगमग होगा। उत्तर रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एडीआरएम लखनऊ अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि फसाड लाइट लगने से रात के समय दोनों ही स्टेशन की खूबसूरती बढ़ जाएगी। दरअसल फसाड लाइट लगाने का मकसद स्टेशन भवनों को रात के समय में भी उनके मूल स्वरूप में दिखाना है। प्रयागराज जंक्शन पर कुंभ मेले के पूर्व ही रंगबिरंगी फसाड लाइट लगा दी गई थी।