बेली में हल्दी का दूध और काढ़ा करेगा कमबैक
आज से भर्ती होंगे कोरोना मरीज, बनाया गया एल टू हॉस्पिटल
बेली हॉस्पिटल में रविवार से कोरोना के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इस हॉस्पिटल को लेवल टू के तौर पर तैयार किया गया है, जहां कोरोना के सामान्य मरीजों को भर्ती किया जाएगा। हॉस्पिटल में मरीजों के लिए कुल 130 बेड एलॉट किए गए हैं और इनमें से 19 बेड वेंटीलेटर के साथ लगाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को रखा जा सकता है। सेहत का रखा जाएगा ख्यालहॉस्पिटल के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती मरीजों की सेहत का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उनका मेनू तैयार कर लिया गया है। मार्निग में मरीजों को बे्रड और मक्खन के अलावा काढ़ा दिया जाएगा। दोपहर में उन्हें फुल डाइट उपलब्ध कराई जाएगी। शाम को चाय की सर्विस होगी। रात में उन्हें डिनर के बाद सोते समय हल्दी दूध सर्व किया जाएगा। खाने में मशरूम, पनीर सहित हरी सब्जियों को रखा जाएगा। जिससे उनकी डाइट में कोई कमी नही आए।
आईसीयू में दो डॉक्टर्स होंगे तैनातहॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में प्रत्येक शिफ्ट में दो डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जानी है। इसके अलावा अन्य वार्ड में एक-एक डॉक्टर रहेगा। पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सेज को भी मरीजों की सेवा में तैनात किया गया है। किसी भी मरीज के आने के बाद सबसे पहले पोर्टेबल एक्सरे से उसकी जांच की जाएगी। अगर सीने में कंजेशन अधिक होगा तो उसे एसआरएन रेफर किया जा सकता है। हल्का इंफेक्शन होने पर बेली हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा।
जारी रहेगा वैक्सीनेशन यह भी बता दें कि हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को भर्ती किए जाने के बावजूद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बाधित नही होगी। पहले की तरह ओल्ड इमरजेंसी वार्ड में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाती रहेगी। इस विंग को हॉस्पिटल से पूरी तरह अलग कर दिया गया है। इसकी एग्जिट और एंट्री भी अलग की गई है। शिफ्ट होगा जांच सेंटर इतना ही नही, बेली के गेट नंबर एक पर चल रहा कोरोना जांच सेंटर हटाया जाएगा। इसे किसी अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। हॉस्पिटल ने इस संबंध में सीएमओ को लेटर लिखा है। उनका कहना है कि वैक्सीनेशन के लिए आने वालों को जांच सेंटर में आने वालों से इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। रविवार से मरीजों को भर्ती किया जाना है। हमारी तैयारी हो चुकी है। उनका मेनू भी तैयार है। मरीजों के आने के बाद उनकी जांच और टी्रटमेंट में कोई कमी नही की जाएगी। डॉ। एमके अखौरी अधीक्षक, बेली हॉस्पिटल