बहरिया हल्का प्रभारी अजीत मौर्या लाइन हाजिर
प्रयागराज ब्यूरो । पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बहरिया में दस हजार घूस न देने पर आधी रात घर पर चढ़कर दबिश देने वाले दागी दरोगा व हल्का प्रभारी अजीत मौर्या तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। बता दें पुलिस की दबिश के दौरान दहशत में आकर युवक संजय ने छत से छलांग लगा दी थी। इसमें युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया था। इस दौरान जांच चल रही थी कि पुलिस ने परिवार वालों को ही झूठा बता दिया।
इन पर भी हो चुकी है कार्रवाई
इन दिनों पुलिस विभाग में लाइन हाजिर व सस्पेंड की कार्रवाई को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्य में लापरवाही व पुलिस की छवि धूमिल करने वाले को पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि बिल्कुल भी छोडऩे के मूड में नजर नहीं आ रहे है। अभी कुछ दिन पहले राजरूपपुर चौकी इंचार्ज महेश मिश्रा को कार्य में लापरवाही बरतने में सस्पेंड कर दिया था तो वहीं मंगलवार को राजापुर चौकी प्रभारी राजेश यादव को हिस्ट्रीशीटर की ओर से रिटायर सीओ के बेटे पीयूष ओझा पर दर्ज कराए गए मुकदमें की विवेचना से संबंधित व क्षेत्र में जुआ सट्टा और नशा बिक्री को लेकर लाइन हाजिर कर दिया था। अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के बजाय दूसरी गतिविधियों में लिप्त पुलिसवालों पर कार्रवाई होगी। अफसरों के रडार पर ऐसे और दरोगा और सिपाही का नाम शामिल है। जिसपर कभी कार्रवाई हो सकती है। दरोगा अजीत मौर्या को लाइन हाजिर किया गया है जांच अभी चल रही है। जो आरोप उनपर लगा उसकी जांच प्रचलित है। जंगबहादुर यादव, एसीपी थरवई