बदबू उठने से जैन मंदिर के आसपास घर से बाहर निकल आए थे लोग

पिछले 24 घंटे से उठ रही दुर्गध से चकियावासी परेशान हैं। दरअसल चकिया में करबला मस्जिद के आगे जैन मंदिर के समीप वहां से गुजर रहे नाले से करीब सौ मीटर के दायरे में शुक्रवार की देर रात दुर्गध तेज उठने लगी। इससे लोग बेचैन हो उठे। 112 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस पहुंची पर दुर्गध का पता नहीं चला सका। फिर शनिवार दोपहर भी ऐसी ही स्थिति बनी रही। अब रविवार को नाले की सफाई ठेकेदार ने करने का आश्वासन दिया है।

कहीं नाले में मवेशी का शव तो नहीं

चकिया में जैन मंदिर के समीप करीब सौ मीटर के दायरे में शनिवार दोपहर में फिर तेज बदबू उठी तो लोग बेचैन हो गए और घर के बाहर निकल आए। आसपास से कोई गैस की पाइप लाइन भी नहीं गई है। लिहाजा, लोगों को अंदेशा हुआ कि मोहल्ले के नाले की सफाई न होने अथवा उसमें किसी मवेशी के मरने से यह गंध उठ रही है। इस पर नगर निगम के हवलदार को जानकारी दी गई। शाम को चयनित एजेंसी के सुपरवाइजर ने वहां पहुंचकर रविवार को नाले की सफाई कराने की बात कहीं।

Posted By: Inextlive