'बाबूजी. धीरे चलना, इस रोड पर बड़े गड्ढे हैं'
ट्रिपलआईटी की ओर जाने वाली रोड की खस्ताहाल को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से पब्लिक ने शेयर किया दर्द
रोड में सड़क या सड़क में गड्ढे यह कह पाना और भी मुश्किल भरा सवाल है, जब बारिश हो जाय। दरअसल यह ट्रिपलआईटी की ओर जाने वाली सड़क का हाल है। मानसून के दस्तक व पिछले दिनों झमाझम बारिश के बाद इस रोड पर चलना रिस्क से कम नहीं है। यदि इस रोड पर संभल कर नहीं चला गया तो चोटिल होना तय है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड पर बारिश होते ही यह पता ही नहीं चलता कि कहां रोड है और कहां पर गड्ढा है, क्योंकि गड्ढे में पानी भरने के बाद खराब और अच्छी रोड एक समान दिखायी पड़ती है। वहीं इस वार्ड के पार्षद का कहना है कि काम जारी है, बारिश के बाद समस्या नहीं रहेगी। सौरभ सिंहइस रोड से मेरा आना-जाना अक्सर रहता है, पर यहां से गुजरना मुश्किल भरा सफर होता है। जरा सा चूके तो चोटिल होना तय है।
पिंटू गुप्ता इस सड़क पर आने-जाने में बहुत मुश्किल होती है, खासकर तब जब बारिश हो जाय। बारिश होने के बाद गड्ढों में पानी भर जाता है। कान्ति देवीइस रोड पर अक्सर लोग चोटिल हो जाते हैं। यदि आप 200 सौ मीटर भी चले तो साफ-साफ 20 छोटे-बड़े गढ्डे मिल जायेंगे। जो किसी को भी घायल करने के पर्याप्त हैं।
जितेंद्र कुमार ये रोड पर बन जाय तो अच्छा है। इसके लिए हम लोगों की ओर से जिम्मेदार अधिकारियों से रिक्वेस्ट किया गया है। बन जाने के बाद रास्ता सुगम हो जायेगा। गणेश ये रोड बमरौली हवाई अड्डे की ओर भी जाती है। इस रोड के गड्ढे खत्म होने चाहिए। वैसे भी सरकार गड्ढा मुक्ता रोड की बात करती है। गिरिजा देवी यदि आप टू व्हीलर से जाते हैं और बारिश हो जाती है तो ये समझ में ही नहीं आता है, किधर से निकले। कभी-कभी थोड़ी सी लापरवाही पर लोग चोटिल हो जाते हैं। काम जारी है, आधी सड़क बन चुकी है। इस खराब रोड पर केबिल अभी नहीं पड़ने की वजह से काम रूका हुआ है। केबिल पड़ते ही सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा। अखिलेश कुमार सिंह, वार्ड नंबर 44, ओम प्रकाश सभासद नगर