करेली पुलिस स्टेशन के सोलह मार्केट के पास दोस्त के साथ परीक्षा के लिए कालेज से एडमिट कार्ड लेकर लौट रहे बीए के छात्र को कार में भरकर पीट-पीटकर बेहोश कर दिया गया. इतना ही नहीं 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गयी न देने पर हत्या की धमकी दी गयी है. पीडि़त के भाई की तहरीर पर पुलिस ने जीशान उर्फ मोनू गुलाम मुस्तफा नुजैफ अरकान अकरम अदनान अंसारी चांद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.


प्रयागराज ब्यूरो । खुल्दाबाद के हिम्मतगंज लवकुश कालोनी निवासी सुमित श्रीवास्तव ने करेली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई हर्ष श्रीवास्तव उर्फ सत्यम श्रीवास्तव करैलाबाग स्थित एक कालेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह घर से सचिन कनौजिया के साथ कालेज से एडमिट कार्ड लेने गया था। वह शाम को घर वापस लौट रहा था। आरोप है कि तभी सोलह मार्केट के पास जीशान, गुलाब, नुजैक, अरकान, अकरम, व अन्य लोगों ने हर्ष को रास्ते में रोकर मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच अदना व चांद कार से आ गये और उसके भाई को कार में भरकर जमकर मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसे आरोपितों ने वहीं छोड दिये। जाते वक्त धमकी दी कि 50 हजार रुपये रंगदारी नहीं दोगे तो हत्या कर दी जायेगी। आरोप है कि पूरी घटना सरस्वती चौरसिया के कारण हुई है। करेली पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर नामजद आरोपित गुलाम मुस्तफा एवं अदनान अंसारी को सोलह मार्केट के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं इस मामले में करेली थाने में दूसरे पक्ष
की ओर से भी एक दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

Posted By: Inextlive