में सम्मिलित होने का पुन: अवसर दिया जाए


प्रयागराज ब्यूरो ।सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर हुए बीएड प्रशिक्षितों ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में पुन: सम्मिलित किए जाने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने बालसन चौराहे पर धरना देकर अपनी मांग के संबंध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में संयुक्त बीएड मोर्चा के पंकज पाण्डेय ने कहा है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर किए जाने पर बीएड प्रशिक्षित परेशान हैं। बताया है कि कई वर्षों से उन्हें प्राथमिक शिक्षक पद पर भर्ती का मौका मिलता रहा है। यह भी बताया है कि देशभर के कई राज्यों में नियमित भर्ती न होने से छात्रों को नुकसान उठाना पड़ता है। इसमें छात्रों की कोई गलती नहीं होने के कारण प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सम्मिलित होने का पुन: अवसर दिया जाए।

Posted By: Inextlive