बीएड एवं बीएड स्पेशल इंट्रेंस का रिजल्ट घोषित


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र 2024- 25 की बीएड एवं बीएड स्पेशल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पीआरओ डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज के अंशु सिंह प्रथम स्थान पर रहे जबकि बीएड स्पेशल एजुकेशन में महोबा के राम नारायण ने मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशु सिंह प्रयागराज में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं।29 जून को हुआ था इंट्रेंस
बीएड एवं बीएड स्पेशल इंट्रेंस का रिजल्ट घोषित

प्रवेश परीक्षा गत शनिवार 29 जून को प्रदेश के 10 जिलों के 13 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय ने पूर्व निर्धारित अवधि में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इसके लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी एवं प्रयागराज में आयोजित की गयी थी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय प्रवेश हेतु काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करेगा। जिसकी सूचना सफल अभ्यर्थियों को प्रेषित की जाएगी।

Posted By: Inextlive