- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति ने डीएम समेत सभी बड़े अधिकारियों को लिखा पत्र

- माइक के बगैर अजान की उठाई मांग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बालीवुड सिंगर सोनू निगम के अजान को लेकर दिए गए बयान के बाद अब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति ने भी अजान से दिक्कत होने की बात कही। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने अजान के कारण सुबह नींद डिस्टर्ब होने की शिकायत डीएम भानूचन्द्र गोस्वामी समेत जिले के सभी बड़े प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से की है। साथ कमिश्नर, आईजी, एसएसपी से भी अजान के कारण सिविल लाइंस में होने वाले ध्वनि प्रदूषण की शिकायत की है।

नींद पूरी नहीं होने से दिन भर होता है सिर दर्द

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव की ओर से तीन मार्च को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि हर दिन सुबह साढ़े पांच बजे अजान होने से उनकी नींद डिस्टर्ब होती है। जिसके कारण पूरे दिन सिर दर्द बना रहता है। ऐसे में सिर दर्द के कारण कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने पुरानी कहावत का जिक्र भी अपने लेटर में लिखा है। उन्होंने लेटर में लिखा है कि वह किसी भी धर्म, जाति की विरोधी नहीं है। अगर मस्जिद में अजान बगैर माइक के होती है, तो उससे किसी को भी डिस्टर्बेस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ईद के पहले सहरी के लिए सुबह चार बजे से एनाउंस किया जाता है। जिससे पब्लिक को डिस्टर्बेंस होता है। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल और उस पर कोर्ट के जजमेंट को भी अपने लेटर में मेंशन किया है। उन्होंने डीएम से इस बारे में शीघ्र रिस्पांस करने की बात कही है।

Posted By: Inextlive