23 अक्टूबर धनतेरस के दिन मनाया जायेगा 7वां आयुर्वेद दिवस
आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुष विभाग के निर्देश पर 7वां आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर के दिन मनाया जायेगा. इस वर्ष 'हर दिन हर घर आयुर्वेदÓ के स्लोगन के साथ कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं में व्याख्यान तथा वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं युनानी कॉलेज विभागाध्यक्ष प्रो. मो.आसिफ हुसैन उस्मानी के निर्देशन में उनकी टीम के द्वारा मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में 'हर दिन हर घर आयुर्वेदÓ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 30 Sep 2022 12:19 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रो। आसिफ उस्मानी ने कहा आयुर्वेद और यूनानी को जितना बढ़ावा इस सरकार ने दिया है, उतना किसी और ने नहीं दिया। डा। ओसामा ने कहा कि मैं एलोपैथ दवाइयों का विरोधी नहीं हूँ। बहुत सारी बीमारियों का इलाज जड़ी बूटियों और पेड़ पौधों से किया जा सकता है। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ख्वाजा तारीक अहमद कॉलेज स्टाफ और युनानी मेडिकल कॉलेज के डा। ओसामा अहमद, डा। समी उल्ला खान, डा। रजिया, मो। हमजा, रूबैदा परवीन, डा। जीशान गाजी, डा। मुकर्रम आदि मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive