इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हुआ एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन 100 400 1500 और 4 गुणा 100 रिले के फाइनल इवेंट आठ को होंगे


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल रही स्पोट््र्स मीट में बुधवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शाटपुट, लंबी कूद, जैवलिन थ्रो बालक-बालिका वर्ग में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स के कुछ इवेंट््स के फाइनल मुकाबले बुधवार को हुए। ट्रैक इवेंट का फाइनल आठ दिसंबर को होगा। बुधवार को आए फाइनल रिजल्ट में आर्ट स्ट्रीम की आयशा मिश्रा और नीरज यादव ने सर्वाधिक पदक अपने नाम किये।

बड़ा रहा पहले-दूसरे स्थान का गैप
शाटपुट पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर कला संकाय के नीरज यादव (8.10 मीटर), दूसरे स्थान पर कला संकाय के ध्रुव पाल (7.79 मीटर) और तीसरे स्थान पर कला संकाय के युवराज यादव (7.20 मीटर) रहे। बालिका वर्ग में कला संकाय की सोनिया प्रथम स्थान (7.12 मीटर) पर रहीं। दूसरे स्थान पर कला संकाय की आयशा मिश्रा (6.30 मीटर) और तीसरे स्थान पर वाणिज्य संकाय की अनन्या पांडे 4.84 मीटर के साथ रहीं। लंबी कूद में कला संकाय के नीरज यादव प्रथम, पवन कुमार द्वितीय तथा अभिषेक ङ्क्षसह तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कला संकाय की आयशा मिश्रा प्रथम और श्रेया देवी दूसरे स्थान पर रहीं। जैवलिन थ्रो में पहले स्थान पर कला संकाय के नीरज यादव, पवन कुमार दूसरे स्थान पर और युवराज यादव तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कला संकाय की शुभी पांडे प्रथम, अनन्या पांडे द्वितीय स्थान पर रहीं। आयोजन प्रबंधक प्रो। अर्चना चहल ने बताया की 100 मीटर, 400 मीटर और 1500 और रिले 4 गुणा 100 के फाइनल इवेंट आठ दिसंबर को होंगे। निर्णायक का कार्य सत्येन्द्र ङ्क्षसह, मोहम्मद साबिर, अश्वनी कुमार, नौशाद आबिद और बलराम ने किया। बाङ्क्षक्सग कोच उमेश गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, आशीष कुमार, डा। एसएन ङ्क्षसह उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive