फिर अधूरी रह गई आयशा की आशा
प्रयागराज ब्यूरो । अतीक अहमद की बहस आयशा नूरी कोर्ट से फिर निराशा हाथ लगी है। उसकी सरेंडर करने की अर्जी पर पुलिस की रिपोर्ट रोड़ा बन गई है। दरअसल उसकी सरेंडर अर्जी पर कोर्ट के जरिए पुलिस से रिपोर्ट तलब की गई। धूमनगंज पुलिस की रिपोर्ट के अभाव में एक बार फिर कोर्ट ने सुनवाई के लिए आठ मई की डेट मुकर्रर किया है।बमबाज को संरक्षण देने का है आरोप
मेरठ जिले की रहने वाली आयशा नूरी अतीक की बहन है। आयशा नूरी व उसके पति अखलाख अहमद पर उमेश पाल हत्या कांड के शूटर व बमबाज गुड्डू मुस्लिम को अपने घर में संरक्षण देने का आरोप है। यहां उमेश पाल की हत्या के बाद बमबाज शातिर शूटर गुड्डू मुस्लिम भागकर अतीक की बहन के घर पहुंच गया था। अतीक अहमद का बहनोई अखलाख अहमद व उसकी पत्नी यानी अतीक की बहन आयशा नूरी शूटर का घर में फुल वेलकम की थी। उसके स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। शूटर को संरक्षण देने के मामले में अखलाख को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि भागी-भागी फिर रही आयशा नूरी सरेंडर के लिए कोर्ट में अर्जी दे रखी है। कोर्ट के द्वारा पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट नहीं मिलने के चलते उसकी अर्जी पर कोर्ट को डेट पर डेट देना पड़ रहा है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी ने कहा कि अब इस मामले में सुनवाई के कोर्ट के द्वारा आठ मई की डेट नियत की गई है।