शहर के तीन एरिया में नगर निगम ने कराई फागिंगदैनिक जागरण आई नेक्स्ट से पब्लिक ने शेयर की थी जलभराव की समस्या

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के अभियान डेंगू के डंक से जुड़े पाठकों की जागरुकता का परिणाम भी सामने आया है। इन पाठकों ने मैं भी स्मार्ट रिपोर्टर कालम में पब्लिश होने के लिए अपनी समस्याएं हमसे शेयर की थी। जिसके जवाब में हमारी ओर से नगर निगम को इस समस्या से अवगत कराया गया और मंगलवार को निगम की ओर से इन एरिया में फागिंग कराई गई। जिससे स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की। उनका कहना था कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के प्रयास से फागिंग होने पर इस सीजन में उन्हें मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है। जिससे डेंगू फैलने का खतरा काफी कम हो जाएगा।

इन एरिया में हुई फागिंग
हमें सर्वाेदय मटियारा रोड अल्लापुर के रहने वाले सौरभ रस्तोगी की ओर से स्थानीय नगर निगम आफिस के करीब नाला खोदाई से हुए जलभराव की तस्वीरें भेजी थीं। जिससे स्पष्ट था कि इस एरिया में मच्छरों के फैलने से डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। इसी तरह राजापुर एरिया से बाबा चाय वाले के आसपास नाली के ओवरफ्लो से होने वाले जलभराव की तस्वीरें एडवोकेट ब्रजेश गुप्ता ने शेयर की थीं। चकमुंडी एफसीआई रोड नैनी से राहुल यादव ने जलभराव की समस्या को हमसे शेयर किया था। इसे हमने तीन अगस्त के अंक में पब्लिश भी किया था।

पहुंची टीम कराई फागिंग
इन तीनों एरिया में नगर निगम की टीम ने अपने कर्मचारी भेजकर फागिंग कराई और लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरुक भी किया। अधिकारियों का कहना था कि जहां जलभराव है वहां जनरेटर लगाकर पंप से पानी को निकाला जा रहा है। उनका कहना था कि पब्लिक इस प्रकार से अपनी समस्याएं बताए तो जल्दी डेंगू के खतरे से निपटा जा सकता है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अभिषेक ने कहा कि बाकी जगहों पर भी लगातार फागिंग कराकर डेंगू से बचाव के लिए कदम उठाए जाएंगे।

ये जानकारी भी दी
स्थानीय निवासियों की भी जानकारी दी गई कि नाले-नालियों, खाली प्लाट्स य खुले में वेस्ट न डालें। अगर कहीं पानी भरा हुआ है तो इसकी जानकारी तुरंत नगर निगम को दें। जिसके बाद नगर निगम की ओर से उक्त शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

लगातार की जा रही मॉनीटरिंग
नगर निगम की ओर से जिस प्वाइंट्स पर फागिंग और एंटी लार्वा छिड़काव कराया जा रहा है। वहां पर स्वास्थ्य निरीक्षकों की ओर से विशेष मानीटरिंग भी कराई जा रही है। जिससे इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न हो सके। रोजाना नए प्वाइंट्स पर फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। खाली प्लाट्स मालिकों को भी नोटिस भेजा जा रहा है और उनकी प्लाट्स में सफाई रखने को कहा जा रहा है। पूरे शहर में डेूंगू से बचाव को लेकर लोगों जागरूक किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive