9,215

लोगों का सात दिन में बिना मास्क के हुआ चालान

7,517

लोग एक हफ्ते में मिले कोरोना पाजिटिव

33

लोग कोरोना से सात दिन में तोड़ दिए दम

चंद लापरवाह व गैर जिम्मेदार लोग कोरोना को पांव पसारने की दे रहे हैं जगह

इन बेपरवाह लोगों का पुलिस को करना पड़ रहा चालान

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोग अभी भी पूरी तरह से जागरूक नहीं हो रहे हैं। जानलेवा इस वायरस की गंभीरता से बेखबर ऐसे लोग बगैर मास्क बेधड़क घूम रहे हैं। गैर जिम्मेदार ऐसे लोगों को समझाने में जुटी पुलिस को चालान तक करने पड़ रहे हैं। पुलिस द्वारा एक हफ्ते में नौ हजार 215 लोगों के चालान किए गए। इन सभी से 100-100 रुपये का जुर्माना पुलिस ने वसूल किया। खुद की जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए जो मास्क नहीं लगा सकते, उनसे सोशल डिस्टेंस के पालन की उम्मीद करना ही बेमानी होगी। सात दिन में 33 लोगों को यह कोरोना जान ले चुका है। चार से दस अप्रैल तक सात हजार 517 लोग कोरोना से पाजिटिव हो गए। बावजूद इसके लिए हालात बेखबर नासमझ लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे।

अब भी चेत जाएं तो अच्छा

कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक दिखाई दे रही है। इस वायरस की वजह से बिगड़ते हालात और बढ़ती मौत की संख्या चिंता का विषय बन गई है। एक बार फिर जान हथेली पर रख कर पुलिस और डॉक्टर्स लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जूझ रहे हैं। पुलिस द्वारा जगह-जगह मास्क की चेकिंग की जा रही है। चौराहों पर माइक द्वारा चौबीस घंटे लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंस के प्रति लोग जागरूक किए जा रहे हैं। इन चौराहों से गुजरने वाले हर शख्स के पास माइक की आवाज पहुंच रही है। बावजूद इसके तमाम लोग ऐसे हैैं जिन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। चेकिंग में बगैर मास्क मिलने वालों का पुलिस द्वारा किए जा रहे चालान इन बातों के पुख्ता उदाहरण हैं। इन लापरवाह लोगों की वजह से कोरोना को पांव पसारने की जगह मिल रही है। साथ ही पुलिस और अधिकारियों की मेहनत पर पानी भी फिर रहा है। ऐसे हालात में यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि अब भी वक्त है चेत जाएं तो बेहतर होगा।

मास्क न लगाने पर चालान

डेट व्यक्ति

4.4.2021 773

5.4.2021 890

6.4.2021 2135

7.4.2021 2214

8.4.2021 1540

9.4.2021 939

10.4.2021 724

कुल 9,215

डेट वाइज कोरोना की रिपोर्ट

डेट पाजिटिव डेथ

4.4.2021 475 03

5.4.2021 652 04

6.4.2021 1084 03

7.4.2021 1076 06

8.4.2021 1129 04

9.4.2021 1419 06

10.4.2021 1682 07

कुल 7,517 33

कवच से कम नहीं हैं यह बातें

घर से निकलते वक्त पर्स की तरह यह भी चेक कर लें कि मास्क लिए हैं या नहीं

बाहर आने के पहले घर में ही मास्क लगाकर दरवाजे से निकलें

किसी से हाथ न मिलाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें

बाहर की चीजें खाने व पीने से परहेज करें साथ ही हाथ सेनेटाइज करते रहें

भीड़भाड़ वाले स्थान या दुकान अथवां रेस्टोरेंट पर बिल्कुल न जाएं

दुकान पर भीड़ हो तो पर्चा पकड़ा कर दूर खड़े रहें भीड़ हम हो तो जाएं

पुलिस का सहयोग करें, जवान आप की हिफाजत के लिए ही खुद काम कर रहे हैं

पुलिस कोविड-19 के नियमों का पालन कराने में पूरी शिद्दत से जुटी है। लोग हैं कि लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। चेकिंग में नियमों को तोड़ते हुए मिलने वालों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। मुकदमे भी लिखे जा रहे हैं।

कवीन्द्र प्रताप सिंह, आईजी रेंज प्रयागराज

Posted By: Inextlive