- फूलपुर उपचुनाव को लेकर आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां- रात आठ बजे तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन घूमकर जाएंगेे वाहन


प्रयागराज ब्यूरो । हो सकें तो आज जीटी रोड की ओर मत जाएं। क्योंकि मुंडेरा मंडी से फूलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक विभाग ने सुलेम सराय और धूमनगंज एरिया में सुबह चार से रात आठ बजे तक रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। इस दौरान दो पहिया वाहनों को छोड़कर बाकी वाहनों का जीटी रोड पर प्रवेश निषेध रहेगा। कानपुर की ओर जाने वाले या उधर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा।बीस को होगा मतदान, शुरू हो गई तैयारियां
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान बीस नवंबर को होना है। इसकेा लेकर प्रशासन ने तैयारियंा शुरू कर दी हैं। यही कारण है कि सोमवार को मुंडेरा सब्जी मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। यही कारण है कि जिन लोगों को कानपुर जाना है वह दूसरे रूट का सहारा लेकर अपनी मंजिल की तरफ जा सकते हैं।ये रहा रूट डायवर्जन


-शहर की ओर से मंडी समिति मुंडेरा बाजार, धूमनगंज क्षेत्र तथा कानपुर रोड की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को हाईकोर्ट पानी टंकी चौराहा से डायवर्ट किया जायेगा। वाहन पानी की टंकी ओवर ब्रिज, जोगीवीर, लूकरगंज, चकिया, राजरूपपुर, झलवा, कटहुला मोड़ से एयरपोर्ट होकर थाना पिपरी के सामने से होते हुए पूरामुफ्ती से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।-फतेहपुर और कानपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सिविल लाइन रोडवेज बस स्टैंड से लोकसेवा आयोग चौराहा, फाफामऊ, नबाबगंज बाईपास से कोखराज होकर जाएंगी।-कानपुर, फतेहपुर से प्रयागराज शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन कोखराज से होगा, जो कोखराज से नबाबगंज बाईपास, फाफामऊ होकर शहर की ओर आएंगे।-डीजल, पेट्रोल, गैस के टैकरों और नो इंट्री पास वाले सभी तरह के वाहनों/ट्रकों का आवागमन प्रात:काल चार बजे से मत पोङ्क्षलग पार्टियों के रवाने होने तक शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। -डीजल, पेट्रोल, गैस, कैरोसीन के टैकरों का आवागमन इंडियन आयल प्लांट झलवा, कटहुला मोड़ से एयरपोर्ट होते हुए थाना पिपरी के सामने से होकर होगा।

Posted By: Inextlive