अपने आप एक से दो किलोवाट में तब्दील हो गया कनेक्शन
प्रयागराज (ब्यूरो)। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को एक किलोवाट का कनेक्शन देने का नियम है। इसी के तहत सैकड़ों उपभोक्ताओं को एक किलोवाट का कनेक्शन भी दिया जाता है। लेकिन इधर कुछ समय से ऐसे उपभोक्ताओं का ऑटोमेटिक व बिना सूचना दिये किलोवाट बढ़ा दिया गया। उनका एक से दो किलोवाट कर दिया गया। इससे सीधा असर बिजली के बिल पर पड़ रहा है। सर्दी के मौसम में बिजली का बिल एक हजार पार आ रहा है। उपकेंद्रों पर पहुंचे करेलाबाग निवासी नीतू वर्मा ने बताया कि पहले बिल तीन से अधिक नहीं आता था। अब बिल हजार से कम नहीं आता है। जबकि इलेक्ट्रिक आईटम वहीं है। वहीं बात शिल्पा, पूजा देवी, अंकिता, रुचि ने भी बताई। उनका कहना है कि यह स्थिति पांच माह से है.अब वे लोग परेशान हैं और अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोई सुधार नहीं हो पाया है।
सिस्टम फाल्ट भी हो सकता है। अगर किसी का एक किलोवाट लेने के बाद दो किलोवाट हो गया है। उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज कराएं। सभी उपकेंद्र के अधिकारियों को निर्देश दे दिया जाएगा। अगर ऐसा कोई मामला तो ठीक कराएं। ताकि उपभोक्ता को परेशान न हो।विनोद गंगवार चीफ इंजीनियर प्रयागराज