एमएनएनआईटी में हिंदी भाषा में प्रकाशित पुस्तकों की लगी प्रदर्शनीहिन्दी भाषा में प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को एमएनएनआईटी में हुआ. यूपीआरटीओयू की वीसी सीता सिंह ने इसका इनॉगरेशन किया. पहले दिन प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों के सामने महात्मा गांधी की आत्मकथा पं. जवाहर लाल नेहरू की भारत एक खोज शहीद भगत सिंह स्वामी विवेकानन्द अटल बिहारी बाजपेयी एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तकें सेंटर आफ अट्रैक्शन रहीं. प्रेमचन्द्र शरदचन्द्र बंकिमचन्द्र रामकुमार वर्मा महादेवी वर्मा तुलसी कबीर की रचनाओं पर आधारित पुस्तकें बरबस अपनी ओर ध्यान खींच रही थीं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। चीफ गेस्ट प्रो। सीमा सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अन्तर्गत योग, मूल्य आधरित शिक्षा एवं पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में विश्वविद्यालय तथा एमएनएनआईटी इलाहाबाद को साथ मिल कर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि इससे यूपीआरटीओयू तथा एमएनएनआईटी के विशेषज्ञ अपने अनुभवों को साझा कर सकेगें। हिन्दी भाषा देश को एक सूत्र से जोड़ती है। प्रो। रवि प्रकाश तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष एवं संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो। मनोज माधव गोरे ने कहा कि हिन्दी को शासकीय कार्यों में प्रयोग करने के लिये मात्र इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। संकाय प्रभारी पुस्तकालय डा। अनोज कुमार ने कहा कि संस्थान हिन्दी के सुगम प्रयोग हेतु अपने शिक्षकों, छात्रों तथा कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिबद्ध है। जागरुकता है मकसद
पुस्तकालयाध्यक्ष रीतेश कुमार साहू ने बताया कि हिन्दी भाषा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केन्द्रीय पुस्तकालय में हिन्दी भाषा में प्रकाशित ज्ञानवर्धक पुस्तकों का हिन्दी पुस्तक मेला 2022 का आयोजन किया गया है। अरविंद कांत सिंह, प्रो। आरके सिंह, प्रो एलके मिश्रा, डा संजीव राय, डा सोनी जोसेफ, प्रो। रमेश पाण्डेय, इं राजेश त्रिपाठी, डा सर्वेश कुमार तिवारी कुलसचिव, श्रीमती संगीतारानी, श्वेतांक परिहार, सत्यजीत कुमार, मानस अग्रवाल, अनिरूद्ध चौधरी, श्रीकान्त शर्मा, मो। दानिश आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive