चेकिंग में आटो को रोकने पर भागने की किए कोशिश दौड़ाकर शिवकुटी पुलिस ने पकड़ातलाशी व पूछताछ में तीन किलो 450 ग्राम गांजा बरामद कोर्ट में पेश कर भेजे गए जेल आटो से गांजा की लोकल सप्लाई करने वाले तीन शातिरों को शिवकुटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस तीन किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया है. उस आटो को भी पुलिस कब्जे में ले लिया है जिससे गांजा की सप्लाई की जा रही थी. तीनों सप्लायरों को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने जेल भेज दिया. इनमें से दो अभियुक्तों पर पहले से ही नवाबगंज व शिवकुटी एवं सिविल लाइंस में केस दर्ज हैं.


प्रयागराज ब्यूरो । गिरफ्तार किए गए गांजा सप्लायरों में मुख्य अभियुक्त का नाम वीरेंद्र मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा निवासी कौडि़हार कसारी थाना नवाबंज है। इसके अंडर में विवेक दुबे पुत्र अशोक दुबे निवासी कौडि़हार जगदीशपुर थाना नवाबगंज व मुदित रावत पुत्र मुकेश रावत निवासी हथिगहां थाना नवाबगंज काम किया करता था। तीनों एक आटो से तीन किलो 450 ग्राम गांजा लेकर शहर सप्लाई करने आ रहे थे। तेलियरगंज गोविंदपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही शिवकुटी पुलिस द्वारा आटो को रुकने का इशारा किया गया। आटो चला रहा वीरेंद्र मिश्रा आटो सहित भागने की कोशिश करने लगा। चेकिंग में थाना प्रभारी के साथ रहे जवानों ने दौड़ाकर आटो को व उसमें सवार तीनों सप्लायरों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक तलाशी व गहन पूछताछ में आटो से तीन किलो 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा बरामद होने के बाद पुलिस तीनों को गिरफ्तार करके थाने ले गई। जहां गहन गहन पूछताछ के बाद तीनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।

चेकिंग के दौरान आटो से गांजा सप्लाई करने वाले तीन सप्लायर गिरफ्तार किए गए। इनके पास से तीन किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। तीनों नवाबगंज इलाके के हैं। इनमें मुदित रावत व विवेक के खिलाफ सिविल लाइंस सहित अन्य थानों में पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं।मनीष त्रिपाठी, थाना प्रभारी शिवकुटी

Posted By: Inextlive