ALLAHABAD: सिटी में कार लिफ्टरों का एक ऐसा गैंग एक्टिव है, जो अलग-अलग एरिया से कार उठाता है और फिर नंबर व चेचिस नंबर बदलकर उसे सेल कर देता है। कार लिफ्टर संडे नाइट चोरी की कार बेचने की फिराक में थे। नैनी स्थित टीएसएल कंपनी के पास से पुलिस टीम ने दो बदमाशों को अरेस्ट कर लिया।

कार बेचने की फिराक में थे

रविवार की शाम इंस्पेक्टर नैनी इंद्रजीत चतुर्वेदी को सूचना मिली कि टीएसएल कंपनी के पास कुछ लोग लग्जरी कार के साथ मौजूद हैं, जो चोरी की है। चोरी की कार बेचने के फिराक में हैं। इंस्पेक्टर ने जब टीम के साथ छापा मारा तो वहां इंडिगो कार, हुंडई वरना और टवेरा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रतापगढ़ के कुंडा का रहने वाला सतीश शर्मा और नैनी का शरद कौशल बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी यमुनापार आशुतोष मिश्रा ने बताया कि गैंग का एक मेम्बर दिल्ली में पकड़ा गया है। ये गैंग कार चोरी करने के बाद दूसरे स्टेट में ले जाकर बेचते हैं।

Posted By: Inextlive