चार में से एक आरोपित गिरफ्तारअतरसुइया पुलिस कर रही तीन की तलाश


प्रयागराज ब्यूरो ।अतरसुइया के रानी मंडी के ऑटो ड्राइवर की हत्या एक लाख रुपये के लिए की गई थी। इसका खुलासा एक आरोपित के पकड़े जाने के बाद हुआ है। अतरसुइया पुलिस ने हत्या में शामिल चार में से एक आरोपित को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक हत्या में चार लोग शामिल थे। जिसमें से तीन की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि एक लाख का पूरा मामला क्या है, इसकी जानकारी अन्य आरोपितों के पकड़े जाने के बाद हो सकेगी।
रानी मंडी का रहने वाला अभिषेक कुशवाहा उर्फ तनु ऑटो ड्राइवर था। वह बीते बुधवार की शाम घर से निकला। मगर लौटा नहीं। दूसरे दिन सुबह गुरुवार को उसकी बॉडी अतरसुइया पार्क के पास मिली। पुलिस ने पहचान नहीं होने पर बॉडी को अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दोपहर में घरवाले गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे तो उन्हें तनु की हत्या का पता चला।सब आपस में हैं परिचित


घरवालों ने इस मामले में आदित्य मालवीय निवासी खुशहाल पर्वत को नामजद किया। पुलिस उसकी तलाश में लग गई। पुलिस ने सर्विलांश पर नंबर लिया तो बुधवार की शाम को लगातार आदित्य की तीन नंबर पर बात हुई थी। पुलिस ने एक मोबाइल नंबर ट्रेस किया। नंबर नया पुरवा करेली के रहने वाले मो.अली का था। पुलिस उसके पीछे लग गई। अतरसुइया पुलिस ने मो.अली को ककरहा घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया।डंडे से पीटकर मारा था तनु कोपकड़े गए मो.अली ने बताया कि तनु की हत्या डंडे से पीटकर की गई थी। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को आदित्य ने मो.अली को फोन करके बुलाया। अली बोट क्लब कीडगंज पहुंचा। वहां पर पहले से आदित्य मालवीय, आकाश उर्फ कल्लू और अभिषेक थे। तीनों के साथ अली घूरपुर गया। वहां पर आदित्य मालवीय ने अभिषेक से दिए गए एक लाख रुपये मांगे। अभिषेक ने पैसे देने में आनाकानी की, इस पर कल्लू के भाई आदित्य ने डंडे से अभिषेक को जमकर मारा। सभी उसे कार से वापस अतरसुइया लाए। रास्ते में तनु को जमकर पीटा। अतरसुइया में पार्क के पास रात में ही तनु को फेंककर सभी भाग निकले। सुबह उसकी बॉडी मिली।

ऑटो ड्राइवर तनु को उसके साथियों ने मिलकर मारा था। एक आरोपित पकड़ा गया है। घटना एक लाख रुपये को लेकर हुई। पूरा मामला अन्य तीनों आरोपितों के पकड़े जाने के बाद पता चलेगा। संजय द्विवेदी, थाना प्रभारी अतरसुइया

Posted By: Inextlive